यूनियन बैंक टू-व्हीलर लोन 2023। Union Bank Two Wheeler Loan । Union Bank Bike Loan

Dosto आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे की आप यूनियन बैंक से टू-व्हीलर लोन कैसे ले सकते है ? Union Bank of India Two Wheeler Loan की विशेषताए, और पात्रता क्या है, इस बैंक से लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है और इस बैंक से लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

यूनियन बैंक भारत में एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, जिसकी स्थापना 11 नवंबर 1919 में हुई थी। इस बैंक का मुख्यालय मुंबई में है। यह बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की बैंकिंग और आर्थिक सेवाएं प्रदान करता है जैसे :- सेविंग अकाउंट,फिक्स्ड डिपॉज़िट, पर्सनल लोन, होम लोन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, गोल्ड लोन, कार लोन,और बहुत कुछ। इस बैंक के पुरे भारत में 4078 शाखाएँ, 7020 ATMs और कुल संपत्ति 6136 करोड़ रुपए है।

यूनियन बैंक से आसानीसे टू-व्हीलर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस बैंक से टू-व्हीलर लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत सरल और परेशानी मुक्त है। यह बैंक अपने ग्राहकों को 9.90% से 10.00% प्रति वर्ष के बिच के अंदर ब्याज दर के साथ 10 लाख रुपये तक का टू-व्हीलर लोन प्रदान करता है। इस बैंक से टू-व्हीलर लोन चुकाने के लिए 3 साल का समय दिया गया है।

यूनियन बैंक से टू-व्हीलर लोन लेने की विशेषताएं । Union Bank Two Wheeler Loan Features

  • यूनियन बैंक आवेदक को Two Wheeler Loan की कीमत का 85% तक का फंडिंग उपलब्ध करती है।
  • यह बैंक 10 लाख रुपए तक का Two Wheeler Loan के लिए लोन राशि प्रदान करता हैं।
  • इस बैंक से टू-व्हीलर लोन की प्रक्रिया बहुत ही सरल और परेशानी मुक्त है।
  • यूनियन बैंक 9.90% से 10.00% प्रति वर्ष ब्याज दर पर Two Wheeler Loan प्रदान करता है।
  • यह बैंक आवेदक को टू-व्हीलर लोन पर EMI का भुगतान करने के लिए 3 साल तक की लोन अवधि देता है।

यूनियन बैंक से टू-व्हीलर लोन लेने की पात्रता । Union Bank Two Wheeler Loan Eligibility

दोस्तों यूनियन बैंक से टू-व्हीलर लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  1. यूनियन बैंक से टू-व्हीलर लोन लेने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक और अनिवासी भारतीय (NRI) होना जरुरी है।
  2. इस बैंक से लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  3. इस बैंक से लोन के पात्र :- सरकारी कर्मचारी, अर्ध-सरकारी उपक्रम, स्वायत्त निकाय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, निजी कंपनियां, पेशेवर या स्व-नियोजित व्यक्ति / व्यवसायी, आदि है।
  4. आवेदक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  5. इस बैंक से टू-व्हीलर लोन लेने वाले आवेदक की वार्षिक आमदनी निर्धारित होनी चाहिए।
  6. यूनियन बैंक से टू-व्हीलर लोन लेने के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।

यूनियन बैंक से टू-व्हीलर लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज । Union Bank Two Wheeler Loan Documents

दोस्तों यूनियन बैंक से टू-व्हीलर लोन लेने के लिए आपको इन दस्तावेजो की जरुरुत पड़ेगी।

1. पहचान प्रमाण / Identity Proof :-

  • ड्राइविंग लाइसेंस / Driving License
  • आधार कार्ड / Aadhar Card
  • पैन कार्ड / Pan Card
  • पासपोर्ट / Passport

2. एड्रेस प्रूफ / Address proof :-

  • राशन कार्ड / Ration Card
  • बिजली का बिल / Electricity bill
  • गैस कनेक्शन बिल / Gas connection bills

3. अन्य :-

  • फॉर्म 16 / Form 16
  • सैलरी स्लिप / Salary Slip
  • बैंक स्टेटमेंट / Bank Statement
  • आयकर रिटर्न / ITR Returns

Read Also : Maruti Wagon R on road price  ( मारुती सुजुकी वैगन आर प्राइ)

यूनियन बैंक से टू-व्हीलर लोन का व्याज दर । Union Bank Two Wheeler Loan Interest Rate

  • यूनियन बैंक से टू-व्हीलर लोन का ब्याज दर 9.90% से 10.00% प्रति वर्ष के बिच अंदर लिया जाता है।
  • प्रोसेसिंग शुल्क जानने के लिए यूनियन बैंक से संपर्क करे।
  • पूर्व भुगतान शुल्क 0% होता है।
  • लोन चुकाने का समय 3 साल तक। 
अन्य बैंकों के साथ यूनियन बैंक की टू-व्हीलर लोन ब्याज दरों की तुलना :-

Allahabad Bank

Canara Bank

Jammu And Kashmir Bank

Andhra Bank

Corporation Bank

Karnataka Bank

Axis Bank

HDFC Bank

Punjab National Bank (PNB)

Bajaj Auto Finance

Indian Bank

State Bank Of India (SBI)

Bank of India (BOI)

IndusInd Bank

United Bank of India (UBI)

यूनियन बैंक से टू-व्हीलर लोन कैसे ले सकते है ? । Union Bank Two Wheeler Loan Apply 

  1. दोस्तों सबसे पहले आपको यूनियन बैंक या संथा में जाना होगा।
  2. उसके बाद उस बैंक या संथा के कर्मचारी आपको टू-व्हीलर लोन लेने के लिए आवेदन पत्र के देंगे।
  3. उसके बाद आवेदन पत्र में दीए गए सरे वितरण को ध्यान पूर्वक भरे।
  4. आवेदन पत्र को भर ने के बाद उसे बैंक या संथा में जरुरी दस्तावेजों के साथ जामा करे।
  5. उसके बाद अगर आपकी टू-व्हीलर लोन अप्रूवल हुई होगी तो बैंक या संथा तुरंत आपको टु व्हीलर लोन की लोन राशि देगे।
  6. तो दोस्तों इस तरह से यूनियन बैंक में टू-व्हीलर लोन के लिए आवेदन करते है।
यूनियन बैंक से टू-व्हीलर लोन की ईएमआई कैलकुलेटर । Union Bank Two Wheeler Loan EMI Calculator

 

आप यूनियन बैंक से टू-व्हीलर लोन के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो। यह बैंक एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको टू-व्हीलर लोन की ईएमआई की गणना करने में मदद करेगी।

यूनियन बैंक से टू-व्हीलर लोन का कस्टमर केयर नंबर । Union Bank Two Wheeler Loan Customer Care Number

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से यूनियन बैंक से टू-व्हीलर लोन से सम्बन्धित सारी जानकारी प्रदान की है, अगर इसके आलावा आपको  को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप यूनियन बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से आप टू-व्हीलर लोन के सम्बन्धित सभी जानकारि को प्राप्त कर सकते हैं।

  • Customer Care Number :- 1800222244, 18002082244, 080-61817110
  • Email ID :- custcomercare@unionbankofindia.com
  • Website :- unionbankofindia.co.in

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको यूनियन बैंक से टू-व्हीलर लोन के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।

FAQs.

Q-1 यूनियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

A- unionbankofindia.co.in यूनियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट है।

Q-2 यूनियन बैंक कितना टू-व्हीलर लोन प्रदान करता है ? 

A- यूनियन बैंक10 लाख रुपए तक का टू-व्हीलर प्रदान करता है।

Q-3 यूनियन बैंक से टू-व्हीलर लोन की ब्याज दर कितनी है?

A- यूनियन बैंक से टू-व्हीलर लोन की ब्याज दर 9.90% से 10.00% प्रति वर्ष है।

Q-4 यूनियन बैंक से टू-व्हीलर लोन को चुकाने का समय कितना है?

A- यूनियन बैंक से टू-व्हीलर लोन चुकाने का समय 3 साल तक का होता है।

Q-5 यूनियन बैंक से संपर्क करेने के लिए कस्टमर केयर नंबर कोन सा है?

A- यूनियन बैंक से संपर्क करेने के लिए 18002082244 कस्टमर केयर नंबर है।

Leave a Comment