2023 में EMI पर बाइक कैसे ले । EMI Bike Loan Apply Online 2023

दोस्तों, आज कई सारी कंपनियां 0% प्रोसेसिंग फीस पर EMI पर बाइक लोन प्रदान करती हैं। साथ ही कई कंपनियां कम से कम डाउन पेमेंट पर आपको बाइक लेने में सहायता करती हैं। मिनिमम 15 % डाउन पेमेंट जमा करके आपको 2 घंटे के अंदर ही EMI Bike Loan मिल जाएगी। ईएमआई (EMI) का अर्थ बहुत ही सरल और साधारण है। EMI- यानि किस्तों में लिए हुए पैसों को जमा करना है। जैसे आप किसी बैंक या संस्था से लोन लेते है या किसी शो-रूम से कोई सामान खरीदते है। तो उस लिए हुए पैसे या उस सामान के पैसों को आपको उन्हें वापस EMI के रूप में देना होते है।

दोस्तों, हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप ईएमआई पर बाइक लोन कैसे ले सकते है ? EMI Bike Loan लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, इस ईएमआई पर बाइक लोन ( Two wheeler Loan) का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और EMI Bike Loan लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

ईएमआई पर बाइक लोन खरीदने के लाभ । EMI Bike loan Benefits

ईएमआई से अखिल भारतीय शाखा नेटवर्क से जुड़ सकते है।
EMI से आप वैयक्तिकृत सेवाओ के लाभार्थी बन सकते है।  
EMI में 4 साल तक लोन को पुनःभुकतान करने का समय मिलता है। 
ईएमआई से आप उद्योग में सबसे तेज़ टर्न-अराउंड-टाइम निकाल सकते है।
ईएमआई का लाभ वेतनभोगी और स्वरोजगार आवेदक के लिए ही उपलब्ध है। 
EMI से लोन लेने की प्रक्रिया आवेदक के लिए दस्तावेज़ीकरण में सरल होती है।
ईएमआई से बाइक लोन की ऑन-रोड कीमत का 95% तक फंडिंग से खरीद सकते है।
EMI आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें और योजनाएं में लाभार्थी बनती है।

Read Also :

EMI पर बाइक लोन की पात्रता । EMI Bike Loan Eligibility

दोस्तों Bike लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक का सिबिल स्कोर (CIBIL Score) ठीक होना चाहिए।
  3. आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) होना चाहिए।
  4. EMI से बाइक लोन लेने वाला आवेदक वेतनिक या स्वरोजगार होना चाहिए।
  5. वेतनभोगी आवेदक (salaried applicants) की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 60 साल या उसके अंदर होनी चाहिए।
  6. स्वरोजगार आवदेक (self employed applicants) की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 65 साल या उसके अंदर होनी चाहिए।
  7. नौकरी करने वाले आवेदक की वार्षिक आय 84,000 रूपए होनी चाहिए।
  8. स्वरोजगार के लिए आवेदक की वार्षिक आय 72,000 रूपए होनी चाहिए।
  9. आवेदक अपने वर्तमान निवास स्थान पर कम से कम 1 साल से निवास में होना चाहिए।

EMI पर बाइक लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज । EMI Bike Loan Documents 

दोस्तों EMI पर बाइक लोन लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।

1. पता प्रमाण पत्र / Address proof :

  •  राशन कार्ड / Ration card
  •  टेलीफोन बिल / telephone bill
  •  गैस बिल / gas bill
  •  बिजली बिल / electricity bill

2. पहचान पत्र / identity card :

  •  वोटर आईडी कार्ड / voter id card
  •  पासपोर्ट / Passport
  •  आयु आकार / age size
  •  आधार कार्ड / Aadhar Card
  •  पान कार्ड / Pan Card

3. ड्राइविंग लाइसेंस / driving license

 4. वेतन पर्ची / Salary slip

 5. आईटी रिटर्न / IT Returns

 6. बैंक विवरण / Bank statement

 7. फॉर्म 16 / Form 16

Read Also : ICICI बैंक से बाइक लोन कैसे ले ?

ईएमआई पर बाइक लोन कैसे ले । EMI Bike Loan Kaise Milta Hai 

emi किस्तों में बाइक लोन कैसे ले सकते है ? EMI Two Wheeler Loan Apply

दोस्तों EMI से बाइक लोन कही से भी मिल सकता है लेकिन हमें यहाँ पर भारत के कुछ अछे बैंक है जो EMI पर Down payment और ₹ 0 Processing fee में Two Wheeler लोन प्रदान करती है। आप इन बैंक से ईएमआई पर बाइक लोन लेने के लिए इसकी ओफिसियल वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते या फिर बैंक की शाखा में जाकर भी आवेदन कर सकते है।

दोस्तों ईएमआई किस्तों में बाइक देंने वाले यह बैंक कोन कोन से है इसकी लिस्ट निन्म लिखित है। 

  1. Bank of India (BOI) : भारत का ये एक बेहद ही विश्वनीय और जानामाना Bank है। जो आज के समय में विशेष रूप में Two Wheeler Loans पर एक से एक अच्छे और ग्राहकों की जेबों का ख्याल रखने वाले पेशकश करता है, और इसका सामान्य ब्याज दर 7.85% प्रति वर्ष और साथ में प्रसंस्करण शुल्क ₹500 से 10,000 प्रदान करता है।
  2. Syndicate bank (SB) : इस बैंक में Two Wheeler loans के लिए 9.65% ब्याज दर और साथ ही 125 रुपए Processing fee के रूप में कमसम वसूले जाते है।
  3. Punjab national bank (PNB) : PNB बैंक Bike loan के हवालें से 9.08% के ब्याज दर EMI services Loans और Processing fee के रूप में Loan के 0.5% के बराबर राशि या 1000 रुपए देने का विकल्प दिया जाता है। 
  4. Corporation bank (CB) : Corporation bank की EMI पर बाइक लोन की ब्याज दर थोड़ी ज्यादा हैं, वे इस तरह के Loans पर 10.25% का ब्याज दर है और लोन राशि का 0.5% या Processing fee charge लेते है।
  5. State bank of India (SBI) :-देश के सबसे पुराने प्रसिद्ध Bank SBI में भी Two wheeler लोन की व्यव्यस्था उपलब्ध है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि यहां ईएमआई पर ब्याज की दर 16.45% के साथ बहुत अधिक है, साथ ही यह बैंक संबंधों के आधार पर एसबीआई के विवेक, प्रसंस्करण शुल्क के मामले में लीग से अलग है।
  6. दोस्तों आप इस तरह से अलग अलग बैंक या संगठन के EMI पर बेहतर बाइक लोन ले सकते।

Read Also : बैंक ऑफ बड़ौदा से बाइक लोन कैसे ले ?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको किस्तों पर बाइक कैसे ले सकते है उसके बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य जरुर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेंट शेर करे। 

FAQs, EMI Bike Loan 

Q-1 EMI (ईएमआई ) पर बाइक लोन के लिए क्या क्या डोक्युमेंट चाहिए ? 

A- EMI Bike Loan Documents : .पता प्रमाण पत्र / पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / वेतन पर्ची / आईटी रिटर्न / बैंक स्टेटमेंट / फॉर्म 16

Q- 2 EMI से बाइक लोन लेने वाला आवेदक की आयु कितनी चाहिए ?

A- 2 EMI पर बाइक लोन के लिए आवेदन की आयु 21 साल से 65 साल के बिच होनी चाहिए। 

Leave a Comment