हीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन कैसे ले । Hero Fincorp Two Wheeler Loan Kaise Le 2023

Dosto आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे की आप Hero Fincorp Two Wheeler Loan कैसे ले सकते है ? लोन की विशेषताए, और पात्रता क्या है, इस फाइनांस कंपनी से लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है और इससे लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

Hero Fincorp Two Wheeler Loan – हीरो फिनकॉर्प एक भारतीय गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है। इस कंपनी को 1992 में हीरो होंडा फिनलीज लिमिटेड के रूप में शुरू किया गया था और 2011 में, हीरो होंडा मोटर्स का पुनः निर्माण किया गया था, जिसमे कंपनी का नाम बदलकर हीरो फिनकॉर्प (Hero Fincorp) रख दिया गया।उपभोक्ता वित्त में हीरो मोटोकॉर्प टू व्हीलर, लॉयल्टी ग्राहक लोन और संपत्ति पर लोन भी प्रदान किया जाता है।

हीरो फिनकॉर्प आकर्षक ब्याज दरों पर Two Wheeler Loan प्रदान करती है। हीरो फिनकॉर्प एक आवेदक को 10,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक लोन राशि प्रदान करती है। हीरो फिनकॉर्प टू-व्हीलर लोन चुकाने के लिए 48 महीने (4 साल) तक का समय देती है।

हीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन लेने की विशेषताएं । Hero Fincorp Two Wheeler Loan Features

  • हीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन के लिए वेतनभोगी, स्व-नियोजित और अन्य लोगो के लिए भी उपलब्ध है।
  • Hero हीरो फिनकॉर्प फाइनांस कंपनी कम और आकर्षक ब्याज दरें पर Two Wheeler Loan प्रदान करती है।
  • Hero हीरो फिनकॉर्प कंपनी आवेदक को Two Wheeler Loan की कीमत का 95% तक का लाभ देती हैं।
  • यह फाइनांस कंपनी आवेदक को EMI का भुगतान करने के लिए 48 महीने (4 साल) तक का समय देती है।
  • यह कंपनी 10,000 से 1 लाख रुपए तक का Two Wheeler Loan के लिए लोन राशि प्रदान करती हैं।

हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर लोन लेने की पात्रता । Hero Fincorp Two Wheeler Loan Eligibility

दोस्तों हीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  1. हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर लोन लेने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  3. वेतनभोगी व्यक्ति को रोजगार के स्थान पर 6 महीने के साथ 1 साल के लिए नियोज होना जरुरी है।
  4. स्व-नियोजित व्यक्ति को व्यवसाय के स्थान पर 1 साल तक काम किया होना जरुरी है।
  5. आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

Read also : बैंक ऑफ बड़ौदा से टू व्हीलर लोन कैसे लें ?

हीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज । Hero Fincorp Two Wheeler Loan Documents

दोस्तों हीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।

1. पहचान प्रमाण / Identity Proof :-

  • ड्राइविंग लाइसेंस / Driving License
  • आधार कार्ड / Aadhar Card
  • पान कार्ड / Pan Card.

2. पता प्रमाण / Address proof :-

  • राशन कार्ड / Ration Card
  • बिजली का बिल / Electricity bill

3. आय प्रमाण / Income proof :-

1. वेतनभोगी के लिए / Salaried Employee :

  • 3 महीने की सैलरी स्लिप / 3 month’s salary slip
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट / Last 3 months bank statement
  • फॉर्म 16 / Form 16

2. स्वरोजगार के लिए / Self-Employed :

  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट / Last 3 months bank statement
  • नवीनतम आयकर रिटर्न / Latest ITR

4. अन्य :-

  • पासस्पोट साइज फोटो / passport size photo
  • मोबाईल नंबर / mobile number
हीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन का व्याज दर । Hero Fincorp Two Wheeler Loan Interest Rate
  • हीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन का ब्याज दरें 10.65% प्रति वर्ष हैं।
  • प्रोसेसिंग शुल्क टू व्हीलर कंपनी पर निर्धारित है। 
  • पूर्व भुगतान शुल्क टू व्हीलर कंपनी पर निर्धारित है। 
  • लोन चुकाने का समय 48 महीने तक। 

Read also : एक्सिस बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे ले ?

हीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन कैसे करें । Hero Fincorp Two Wheeler Loan Online Apply
  1. दोस्तों सबसे पहले हीरो फिनकॉर्प की ऑफिसियल वेबसाइट (www.herofincorp.com) पर जाइए। 
  2. अब होम पेज पर “Apply Now” के बटन पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद लोन उत्पादों की सूची में टू व्हीलर लोन (Two Wheeler Loan) को चुनें। 
  4. बाद अपना पूरा नाम, ईमेल और मोबाईल नंबर दर्ज करे। 
  5. उसके बाद वेरीफाई OTP पर क्लिक करे और OTP दर्ज करे। 
  6. अब नए पेज पर आप वेतनभोगी हैं या स्व-व्यवसायी हैं, इसके आधार पर कोई भी एक विकल्प का चयन करें। 
  7. उसके बाद फॉर्म को पूरा करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें। 
  8. उसके बाद हीरो फिनकॉर्प के प्रतिनिधि विवरण पर चर्चा करने के लिए आपसे संपर्क करेंगे।

Read also : आईसीआईसीआई बैंक टू व्हीलर लोन कैसे ले ?

हीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन की ईएमआई कैलकुलेटर । Hero Fincorp Two Wheeler Loan EMI Calculator

आप हीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो। यह फाइनांस कंपनी एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको टू व्हीलर लोन की EMI की गणना करने में मदद करती है।

 

हीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन का कस्टमर केयर नंबर । Hero Fincorp Two Wheeler Loan Customer Care Number

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन से सम्बन्धित सारी जानकारी प्रदान की है, अगर इसके आलावा आपको को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप हीरो फिनकॉर्प के कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से आप टू व्हीलर लोन के सम्बन्धित सभी जानकारि को प्राप्त कर सकते हैं।

Read also : केनरा बैंक से बाइक लोन कैसे मिलती है ?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको हीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।

FAQs. Hero Fincorp Two Wheeler Loan

Q-1. हीरो फिनकॉर्प की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

A- www.herofincorp.com हीरो फिनकॉर्प की ऑफिसियल वेबसाइट है।

Q-2. हीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन की ब्याज दर कितने से शुरू होती है?

A- Hero फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन की ब्याज दर 10.65% से शुरू होती है।

Q-3. हीरो फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन को चुकाने का समय कितना है?

A- Hero फिनकॉर्प से टू व्हीलर लोन चुकाने का समय 48 माहीने तक का होता है।

Q-4. हीरो फिनकॉर्प कितना टू व्हीलर लोन प्रदान करता है?

A- हीरो फिनकॉर्प 10,000 से 1 लाख रुपए तक का टू व्हीलर प्रदान करता है।

Q-5. Hero फिनकॉर्प का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

A- हीरो फिनकॉर्प का कस्टमर केयर नंबर 1800 102 4145 है।

Leave a Comment