आईडीबीआई बैंक से कार लोन कैसे ले । IDBI Bank Car Loan Kaise le 2023

IDBI Bank Car loan kaise milta hai, दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप IDBI Bank Car Loan कैसे ले सकते है ? आईडीबीआई बैंक से कार लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, इस कार लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है , और IDBI Car Loan लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे। तो आप इस आटिकल को पूरा पड़े।

आईडीबीआई बैंक कार लोन की विशेषताएं । IDBI Bank Car Loan Features

  • आवेदक को आसान लोन आवेदन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।
  • आवेदक को आसान लोन प्रक्रिया और जल्दी कार लोन मिलती है।
  • IDBI बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न लाभों के साथ कार लोन प्रदान कर रही है।
  • IDBI बैंक से कार लोन दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया पूरी तरह से परेशानी मुक्त है।
  • IDBI बैंक में कार लोन पर कम व्याज दर लगता है।
  • आईडीबीआई कार लोन 7 साल तक लचीली लोन अवधि के साथ उपलब्ध हैं।
  • कार लोन की मासिक ईएमआई की गणना दैनिक घटाने के आधार पर की जाती है।

आईडीबीआई बैंक से कार लोन कोन कोन ले सकता है । IDBI Bank Car Loan Eligibility

दोस्तों IDBI Bank Car Loan लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए।

आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष की होनी चाहीए।

आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 1,80,000 अधिक होनी चाहिए।

आवेदक व्यवसाय में कम से कम 1 वर्ष का रोजगार में जुड़ा होना चाहिए।

Read Also :

IDBI Bank Car Loan Documents दस्तावेज

दोस्तों आईडीबीआई बैंक कार लोन लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।

  • आवेदन पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • उम्र प्रमाण पत्र
  • पता प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक विवरण पत्र
  • पासपोट साइज फोटो
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • वेतनभोगी के लिए दस्तावेज :
  • पिछले 3 महीने का वेतन – पर्ची
  • फॉर्म 16 या इनकम टैक्स रिटर्न
  • स्व-नियोजित के लिए दस्तावेज़ीकरण :
  • आय की गणना के साथ पिछले 3 वर्षों का आयकर रिटर्न
  • पिछले 3 वर्षों का सीए प्रमाणित
IDBI Bank Car Loan Interest Rates व्याज दर

ब्याज दर

फ्लोटिंग : 7.50% – 8.10%, फिक्स्ड : 9.20% – 9.90%

लोन अवधि

7 साल तक

 प्रोसेसिंग शुल्क  

न्यूनतम : Rs.1,500 प्लस टैक्स , अधिकतम: रु.2.500 प्लस टैक्स

प्री-क्लोजर शुल्क

6 महीने के भीतर : शेष राशि का 1% , 6 महीने बाद बकाया : 0

IDBI Bank से कार लोन कैसे ले ? How to Apply for an IDBI Bank Car Loan

IDBI Car Loan Offline Apply ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?

  • दोस्तो, यहाँ से कार लोन के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा । इसके आपको IDBI Bank की शाखा में जाना होगा और शाखा से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आप आईडीबीआई बैंक की ओफिसियल वेबसाइट से भी आवेदन पत्र ( (Application form) डाउनलोड कर सकते है। 
  • इस के बाद आपको आवेदन फोम को भरना होगा। आवेदन पत्र को भरने के बाद आपको जरुरी दस्तावेज- Documents के साथ इस फॉर्म को बैंक में जमा कर होगा।
  • जमा करने के बाद आपके आवेदन की जाच होगी और इसके बाद जो आप लोन लेने के पात्र होगे तो आपको आईडीबीआई बैंक आपको कार लोन प्रदान होगी।

IDBI Car Loan Online Apply ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

  1. दोस्तों, आईडीबीआई बैंक से कार लोन के लिए आप बैंक की इस Official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते है।
  2. आपको वेबसाईट पर जाने के बाद Loans वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और इसके बाद Auto Loan पर क्लिक करना है।
  3. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा इसमें Apply Now पर क्लिक करना है।
  4. इसके बाद अगर आप आईडीबीआई बैंक के मौजूदा खाताधारक हैं तो ‘Yes’ पर क्लिक करना है और अगर आप नए ग्राहक है तो ‘No’ पर क्लिक करना है।
  5. दोस्तों इस प्रोसेस के बाद अब आपके सामने Application Form ओपन होगा आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दस्तावेज के साथ भरनी है और Submit पर क्लिक करना है। 
  6. अब आपके आवेदन की जाच होगी और इसके बाद जो आप लोन लेने के पात्र होगे तो आपको आईडीबीआई बैंक आपको कार लोन आपके खाते में प्रदान करेगी।
IDBI Bank Car Loan EMI Calculator । केक्युलेटर

आप idbi car loan के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो। यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको होम लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है।

IDBI Bank Se Car Loan Customer Care । कस्टमर केर

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आईडीबीआई बैंक कार लोन से सम्बन्धित सारी जानकारी प्रदान की है, अगर इसके आलावा आपको को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप आईडीबीआई बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से आप लोन के सम्बन्धित सभी जानकारि को प्राप्त कर सकते हैं।

टोल-फ्री नंबर : 1800 425 7600, 0224 042 6013

Email ID : idbicards@idbi.co.in

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको IDBI Car Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।

FAQs, IDBI Bank Car Loan

Q-1 आईडीबीआई बैंक कार लोन लेने के लिए आवेदन की आयु कितनी होनी चाहिए ? 

A- IDBI Car Loan के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष की होनी चाहीए

Q-2 आईडीबीआई बैंक कार लोन कितने समय तक मिलता है ? 

A- IDBI Bank से आसान ईएमआई के साथ पुनर्भुगतान और 7 साल तक के लिए ऋण का लाभ उठाएं

Leave a Comment