महिंद्रा फाइनेंस से कार लोन कैसे ले । How to apply for Mahindra Finance Car Loan

दोस्तों, आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप Mahindra Finance Car Loan कैसे ले सकते है ? महिंद्रा फाइनेंस से कार लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, इस कारलोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है , और इस लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे। तो आप इस आटिकल को पूरा पड़े।

महिंद्रा फाइनेंस से कार लोन की विशेषताएं । Mahindra Finance Car Loan Features

आवेदक को आसान लोन आवेदन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।

आवेदक को न्यूनतम कागजी कार्यवाई पर लोन मिलती है।

आवेदक को आसान लोन प्रक्रिया और जल्दी कार लोन मिलती है।

महिंद्रा फाइनेंस ग्राहकों को लोन के रूप में 100% तक एक्स-शोरूम कीमत पर लोन मिलती है।

ये भी पढ़े : Mahindra Finance Three Wheeler Loan

महिंद्रा फाइनेंस से कार लोन कोन कोन ले सकता है 

Mahindra Finance Car Loan Eligibility

दोस्तों लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  1. आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष की होनी चाहीए।
  3. आवेदक व्यवसाय में कम से कम 1 वर्ष का रोजगार में जुड़ा होना चाहिए।
  4. भागीदारी फर्मों, प्राइवेट लिमिटेड और लिमिटेड कंपनियों के लिए कोई आयु सीमा नहीं।
  5. आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 10,000 अधिक होनी चाहिए।
Mahindra Finance Car Loan Doucuments । दस्तावेज

दोस्तों महिंद्रा फाइनेंस से कार लोन लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।

  • आयु प्रमाण : आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि।
  • आईडी प्रूफ : पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि।
  • एड्रेस प्रूफ : वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि।
  • आय प्रूफ : सैलरी स्लिप, इनकम टैक्स रिटर्न सर्टिफिकेट, बैंक स्टेटमेंट।

ये भी पढ़े : पंजाब बैंक से कार लोन कैसे मिलता है ? 

Mahindra Finance Car Loan Interest Rates । व्याज दर

दोस्तों ब्याज की प्रस्तावित दरें इंडस्ट्री में सबसे अच्छी हैं और ग्राहक के स्थान, लोन की अवधि और ग्राहक की प्रोफाइल द्वारा निर्धारित की जाती हैं। आप नविनत व्याज दर जानने के लिए महिंद्रा फाइनेंस की  शाखा में जाकर चेक कर सकते है।

महिंद्रा फाइनेंस से कार लोन कैसे ले । Mahindra Finance Car Loan Apply Kaise Kar
  1. महिंद्रा फाइनेंस के ऑनलाइन कार लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Mahindra Finance की www.mahindrafinance.com इस वेबसाईट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद होम पेज में अभी अप्लाय करे ( Apply Now) का ऑप्शन पर क्लिक करना है
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज में फॉर्म ओपन होगा।
  4. इसमें आपको कार लोन (Car Loan) को सिलेक्ट करना है।
  5. इसके बाद निचे फॉर्म में सभी जानकारी भर देना है।
  6. इसके बाद, आपको अपना नाम, राज्य, शहर, ईमेल, मोबाइल नंबर और पिन कोड जैसे व्यक्तिगत जानकरी दर्ज करने होंगे।
  7. निचे रोजगार के प्रकार का चयन करें।
  8. इसके बाद ‘Submit ’ पर क्लिक करें।
  9. इसके बाद आपके अनुरोध को संसाधित करने के लिए महिंद्रा फाइनेंस के कार्यकारी आपसे संपर्क करेंगे। और अगर आप लोन लेने के योग्य है तो आपको लोन प्रदान की जाएँगी।
Mahindra Finance Car Loan EMI Calculator । केक्युलेटर

आप Mahindra Finance Car Loan के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो। यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको होम लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है।

महिंद्रा फाइनेंस कार लोन कस्टमर केर । Mahindra Finance Customer Care

Email : share.mmfsl@mahindra.com

Customer Number: 1800 233 1234

WhatsApp Number : +91 7066331234

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Mahindra Finance Car Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।

FAQs, Mahindra Finance Car Loan

Q-1. महिंद्रा फाइनेंस कार लोन पर कितना ब्याज लगता है ?

 A – ये ग्राहक की लोन अवधि पर आधारित होती हैं।

Q-2. महिंद्रा फाइनेंस कार लोन का कस्टमर केर नंबर क्या है ?

A – महिंद्रा फाइनेंस कार लोन का कस्टमर केर नंबर 1800 233 1234 है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.