दोस्तों आज हम आपको सबसे सस्ता कार लोन (Cheapest Car Loan) कहा से ले उसके बारे में सारी जानकारी प्रदान करेंगे। अगर आप कोई फ्रेश कार लोन (New Car Loan) लेते है तो वह निश्चित व्याज दर पर मिलता है। ऐसे में अभी बाजार में आपको जहां सबसे सस्ता लोन मिले उसे स्वीकार कर सकते है।
अगर आप भी कार खरीदने के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं तो पहले अच्छे से रिसर्च कर लें कि कौन सा बैंक कार लोन पर कितना ब्याज (interest rates) ले रहा है। आज हम आपको बताते हैं भारत की कोन कोन बैंक है जो सबसे सस्ते कार लोन प्रदान कराती है।
कार लोन सस्ता या महंगा आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 पॉइंट से अधिक है तो आपको सस्ते में कार लोन मिल सकता है। क्रेडिट स्कोर कम या खराब होने पर कार लोन (Car Loan) महंगे में मिलेगा या मिले ही नही ऐसा भी हो सकता है। लोन लेने से पहले एक बार अपना क्रेडिट स्कोर भी जरूर चेक कर लेना चाहिए।
सस्ता कार लोन कौन कौन ले सकता है । Cheapest Car Loan Eligibility
कार लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको इन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।
- आवेदक की आयु 21 से 65 साल के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर (Credit Score) अच्छा होना चाहिए।
- आवेदक अगर वेतन पाने वाले इम्पलॉई हैं तो आवेदक की सालाना आमदनी कम से कम 3 लाख होनी चाहिए।
- अगर आवेदक अपना काम (स्वरोजगार) कर रहा हैं तो उसकी आमदनी कम से कम 4 लाख होनी चाहिए।
- आवेदक को अपने कार्यक्षेत्र में कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
- आवेदक चाहते हैं कि बैंक उसको कम से कम ब्याज दर पर लोन दें तो आवेदक का क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए।
- बैंक आवेदक को कितनी रकम कार लोन के रूप में देते हैं, वो उस बात पर निर्भर करता है कि आवेदक की सालाना आय क्या है।
कार लोन के लिए जरूरी दस्तावेज । Cheapest Car Loan Documents
पहचान प्रमाण पत्र / Identity Certificate : (पासपोर्ट,पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि )
पते का प्रमाण / Proof Of Address : (राशन कार्ड पासपोर्ट टेलीफोन बिल बिजली बिल जीवन बीमा पॉलिसी आदि )
आय प्रमाण पत्र / Income Certificate :
- सैलरी स्लिप / Salary Slip
- पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- पिछले 2 साल का आईटी रिटर्न्स या फॉर्म 16
गैर-वेतनभोगी/पेशेवर/व्यवसाय, लेखापरीक्षित बैलेंस शीट, दो साल के लाभ और हानि विवरण, दुकान और स्थापना प्रमाण पत्र / बिक्री कर प्रमाण पत्र / एसएसआई पंजीकृत प्रमाण पत्र।
जानिए कौन सी बैंक दे रहा है सबसे सस्ता कार लोन । Cheapest car loan interest rate
दोस्तों निचे लिस्ट में बताये इन बेंको से आप कम व्याज पर लोन ले के अपने कार का सपना पूरा कर सकते है।
(सर्वश्रेष्ठ कार ऋण दरें / Car Loan Rates 2021)
बैंक | ब्याज दर |
पंजाब एंड सिंध बैंक | 6.80%-7.90% |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा | 7.00%-10.25% |
इंडियन बैंक | 7.05%-7.70% |
यूनियन बैंक | 7.15%-7.50% |
सेंट्रल बैंक | 7.25%-7.70% |
पंजाब नेशनल बैंक | 7.30%-7.55% |
केनरा बैंक | 7.30%-9.90% |
बैंक ऑफ़ इंडिया | 7.35%-8.55% |
IDBI बैंक | 7.50%-9.80% |
SBI बैंक | 7.70%-9.25% |
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको सबसे सस्ता कार लोन कहा से ले उसके के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Faceook और Whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।
ये भी पढ़े : Axis bank new car loan के लिए आवेदन कैसे करे ?