बैंक ऑफ बड़ौदा से टू व्हीलर लोन कैसे लें । How Apply BOB Two wheeler loan 2023

Bank Of Baroda Two Wheeller Loan Kaise Le, BOB Bike Loan kaise milta hai  दोस्तों, हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप BOB Two wheeler loan कैसे ले सकते है ? बैंक ऑफ बड़ौदा से टू व्हीलर लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, इस बाइक लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और इस Bike Loan लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

बड़ौदा के महाराज सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना 20 जुलाई, 1908 में गुजरात के देशी राज्य बड़ौदा में की थी। इस बैंक को 13 अन्य प्रमुख वाणिज्यिक बैंकों के साथ 19 जुलाई 1969 को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीयकृत किया गया था। बैंक ऑफ बड़ौदा एक भारतीय राज्य के स्वामित्व वाली अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय वडोदरा ,जिसे पहले बड़ौदा के नाम से जाना जाता था वो गुजरात, भारत में है।

BOB Two Wheeler Loan Features । विशेषताएं

  1. बैंक ऑफ बड़ौदा में टू व्हीलर लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क न्यूनतम होता है।
  2. इस लोन का उपयोग निजी उपयोग के लिए बाइक खरीदने के लिए किया जाता है।
  3. इस लोन लाभ वेतनभोगी, उद्यमी, पेशेवर, कृषक, कर्मचारी या बीओबी के पूर्व कर्मचारी उठा सकते है।
  4. बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों या पूर्व कर्मचारियों के लिए कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं होता।
  5. इस लोन में किसी भी प्रकार की प्री-क्लोजर शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।
  6. आवेदक को 60 महीने तक की पुनर्भुगतान समय और 10 लाख तक लोन मिलती है।
  7. इस लॉन में आसान मासिक किश्त पर लोन मिलती है।
  8. दोपहिया ऋण से धन से खरीदी गई बाइक नई होनी चाहिए और केवल निजी उपयोग के लिए होनी चाहिए।

Read Also : जीरो डाउन पेमेंट में बाइक लोन कैसे ले ?

बैंक ऑफ बड़ौदा से टू व्हीलर लोन लेने की पात्रता । BOB Two wheeler loan Eligibility

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 70 साल होनी चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम आय 50,000 Rs प्रति साल होनी चाहिए।
  • आवेदक रोजगार प्रकार वेतनभोगी या स्वरोजगार होना चाहिए।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।
  • स्व-नियोजित आवेदकों को वर्तमान व्यवसाय में कम से कम 1 साल तक कार्य किया हुआ होना चाहिए।
  • वेतनभोगी आवेदकों को रोजगार के वर्तमान स्थान पर न्यूनतम 6 मास के साथ 1 साल के लिए नियोज होना चाहिए।

Bank of Baroda से टू व्हीलर लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

BOB Two wheeler loan Documents

  1. आधार कार्ड / Aadhar Card
  2.  पान कार्ड / Pan Card
  3. पता प्रमाण पत्र / Address proof
  4. पहचान पत्र / identity card
  5.  ड्राइविंग लाइसेंस / driving license
  6.  वेतन पर्ची / Salary slip
  7.  आईटी रिटर्न / IT Returns
  8.  पिछले 6 महीने का बैंक विवरण / Bank statement of last 6 months
  9.  फॉर्म 16 / Form 16

Read Also : State Bank of India से बाइक लोन कैसे ले  

Bank of Baroda Two wheeler Loan Interest Rates । व्याज दर
ब्याज दर 11.00% से शुरू
न्यूनतम लोन राशि न्यूनतम रु.1000
अधिकतम लोन राशि रु.10 लाख तक
पुनर्भुगतान की अवधि 60 महीने तक
प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 2%
बैंक ऑफ बड़ौदा से टू व्हीलर लोन के लिए अप्लाई कैसे करे । BOB Two Wheeler Loan Kaise Milta Hai
  1. दोस्तों सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाना होगा।
  2. उसके बाद होम पेज पर Loans वाले ऑप्शन में “Vehicle Loan” पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद ‘Two Wheeler Loan’ में Apply now पर क्लिक करे।
  4. उसके बाद अगले पेज पर आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  5. उसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारी आपके आवेदन के संबंध में आपसे संपर्क करेगा।
  6. आपको आपका लोन सीधे आपके बैंक खाते में मिलेंगा।
  7. उसके बाद आप आसानी से टू व्हीलर पर सवारी कर सकते है।
  8. टू-व्हीलर लोन के लिए सीधे अप्लाई करने के लिए आप अपनी नजदीकी ब्रांच में भी जा सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा टू व्हीलर लोन EMI केक्युलेटर । BOB Bike Loan EMI Calculator

आप बैंक ऑफ बड़ौदा टू व्हीलर लोन के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो। यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको बैंक ऑफ बड़ौदा टू व्हीलर लोन की ईएमआई की गणना करने में मदद करती है।

बैंक ऑफ बड़ौदा टू व्हीलर लोन कस्टमर केयर । Bank of Baroda Two Wheeler Loan Customer Care

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा से टू व्हीलर लोन से सम्बन्धित सारी जानकारी प्रदान की है, अगर इसके आलावा आपको को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से आप लोन के सम्बन्धित सभी जानकारि को प्राप्त कर सकते हैं।

BOB Bike Loan Customer Care number :- 18001024455 / 18002584455

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बैंक ऑफ बड़ौदा से टू व्हीलर लोन कैसे ले के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।

Read also : बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे ले ? 

FAQs. Bank of Baroda Two Wheeler Loan

Q-1 बैंक ऑफ़ बरोदा से बाइक लोन लेने की आयु कितनी है ?

A- BOB बाइक लोन आवेदन करने के लिए व्यक्ति की उम्र 21 साल से लेकर 70 साल के बिच होनी चाहिए

Q-2 Bank Of Baroda two wheeller loan Interest Rates क्या है ?

A-2 BOB two wheeleer का व्याजदर 11.00% से शुरू होता है।

Leave a Comment