आईसीआईसीआई बैंक से टू व्हीलर लोन – आसान, त्वरित और सस्ता! 🥰

दोस्तों आईसीआईसीआई बैंक देश के सबसे बड़े निजी ऋणदाताओं में से एक है। यह ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरों पर साथ दोपहिया लोन (two wheeler loan) प्रदान करता है। यहाँ से लोन लेने की प्रकिया बहुत सरल और न्यूनतम दस्तावेजीकरण परेशान मुक्त है। आज हम आपको ICICI Bank से मिलने वाली टू व्हीलर लोन के बारे मे सभी जानकारी प्रदान करेंगे। आप ICICI two wheeler loan कैसे ले सकते है, इस बाइक लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है , और इस लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

टू-व्हीलर लोन के लिए जरूरी पात्रता

दोस्तों लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  • आईसीआईसीआई बैंक टू-व्हीलर लोन केवल कुछ चुने गए ग्राहकों को ही दिया जाता है।
  • यह लोन के उन ग्राहकों के लिए है जिनका बैंक के साथ अच्छा संबंध है।
  • लोन की पात्रता आपके क्रेडिट इतिहास और पिछले ऋण चुकौती चक्र पर निर्भर करती है।

आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन की विशेषताएं

  • लोन लेने की पूरी प्रकिया ऑनलाइन है
  • लोन की डिजिटल मंजूरी
  • ICICI Bank अपने कुछ चुने गए ग्राहकों को तत्काल दोपहिया लोन प्रदान करता है।
  • आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों के लिए बाइक का 100% तक वित्तपोषण
  • आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों के लिए 1500 रुपये का प्री-अप्रूव्ड टू-व्हीलर लोन की सुविधा
  • आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों के लिए विशेष प्रोसेसिंग शुल्क

आईसीआईसीआई टू व्हीलर लोन लेने केलिए जरूरी दस्तावेज

दोस्तों loan लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।

स्व-नियोजित कर्मचारियों के लिए :

  1. आयु प्रमाण
  2. पहचान प्रमाण
  3. एड्रेस प्रूफ
  4. बैंक डिटेल्स
  5. हस्ताक्षर सत्यापन
  6. पिछले दो वित्तीय वर्षों के आयकर रिटर्न
  7. व्यवसाय के स्वामित्व और या स्थिरता का प्रमाण

वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए :

  1. पहचान प्रमाण
  2. एड्रेस प्रूफ
  3. आयु प्रमाण
  4. बैंक डिटेल्स
  5. हस्ताक्षर सत्यापन
  6. नवीनतम वेतन पर्ची या फॉर्म 16
  7. रोजगार स्थिरता का प्रमाण

ये भी पढ़े :

ICICI Two Wheeler Loan Interest Rate। व्याज दर

व्याज दर ( Interest Rate ) : 11 % प्रति वर्ष से शुरू

प्रोसेसिंग शुल्क Processing Fee : लोन राशि का 2.5% तक

पूर्व भुगतान शुल्क : 5%

ICICI Two Wheeler Loan EMI Calculator। केक्युलेटर

आप ICICI two wheeler loan के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो। यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको होम लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है।

आईसीआईसीआई बैंक टू व्हीलर लोन कैसे ले

आईसीआईसीआई बैंक कई तरह की ज़रूरतों के लिए लोन प्रदान करता है, आप ऑनलाइन या नज़दीकी शाखा में जाकर आईसीआईसीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सबसे पहले बैंक आप ICICI Bank की ऑफिसियल वेबसाइट जाये।

इसके बाद बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।

इस में आपको Loan ऑप्शन पर क्लिक करना है।

लोन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बैंक के सभी लोन के ऑप्शन आ जायेगे

इनमे से Two wheeler के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Two wheeler के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Apply Now पर क्लिक करना है और एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा।

इसमें आपको लोन की सभी जरूरी जानकारी भर देनी है।

सभी स्टेप फोलो करने के बाद लास्ट में आपको सबमिट ( Submit ) पर क्लिक करना है।

जिसके बाद आपके लोन कि ऑनलाइन अप्लाई करने की पकिया पूरी हो जाएगी।

ICICI Bank Gold Loan Customer Care Number। कस्टमर केर

Registered Office
ICICI Bank Tower,
Near Chakli Circle, Old Padra Road, Vadodara 390007, Gujarat, India.

Tel : +91-22-33667777

Email Id : customer.care@icicibank.com 

Customer Care Numbers

Personal Banking: All India : 1860 120 7777
Wealth / Private Banking: All India : 1800 103 8181
Corporate / Business / Retail Institutional Banking: All India : 1860 120 6699

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ICICI two wheeler loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Faceook और Whatsapp के ग्रुप में भी शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।

ये भी पढ़े : Union Bank Car Loan Apply कैसे करे 

Leave a Comment