कम व्याज दर में बैंक ऑफ बड़ौदा दे रही है बाइक लोन 😍 जल्दी आवेदन करे

दोस्तों, बैंक ऑफ बड़ौदा आसान मासिक किश्तों के साथ किफायती बाइक लोन के लिए सस्ती दरों पर लोन प्रदान करता है. बाइक लोन के लिए आज ही आवेदन करें और बैंक ऑफ बरोडा में सबसे कंम ब्याज़ दर पर बाइक लोन मिलता है । बैंक ऑफ बरोडा से मिलने टू-व्हीलर लोन की सहायता से आप एक नया बाइक खरीद सकते हैं ।

आपको BOB से सस्ती ब्याज दर और न्यूनतम प्रोसेसिंग शुल्क के साथ लोन उपलब्ध कराता है और आसान मासिक किस्तों में Bank Of Baroda Bike Loan का भुगतान कर सकते हैं ।आप लोंग को BOB से मिलने वाले बाइक लोन के बारे में जानकारी प्रदान करेगे, तो आप इस आटिकल को पूरा पढ़े ।

बैंक ऑफ बड़ौदा बाइक लोन की विशेषताएं

दोस्तों बैंक ऑफ़ बरोदा से बाइक लोन के लिए निन्म लिखित पात्रता मापदंड आवश्यक है ।

  • बाइक केवल निजी उपयोग के लिए होनी चाहिए ।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा से खरीदी गई बाइक नई होनी चाहिए ।
  • बाइक लोन पर कोई प्री-क्लोजर शुल्क नहीं है ।
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बिच होनी चाहिए ।
  • बाइक लोन पब्लिक स्कीम के अंतर्गत सभी लोग लोन प्राप्त कर सकते है ।
  • आप BOB से 60 महीने की चुकौती अवधि के साथ 10 लाख रुपये तक का बाइक लोन प्राप्त कर सकते है ।

बैंक ऑफ बड़ौदा से बाइक लोन कोन कोन ले सकता है

दोस्तों बाइक लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है ।

  • आवेदक वेतनभोगी कर्मचारी होना चाहिए ।
  • आवेदक कम से कम दो साल से काम कर रहा हो।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए ।
  • जब कि पुनर्भुगतान अवधि समाप्त होने तक अधिकतम आयु 70 वर्ष है.
  • बाइक लोन की स्कीम का लाभ व्यवसायी, पेशवर, किसान आदि लोंग ले सकते है ।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा पर ब्याज दर एक साल की एमसीएलआर + रणनीतिक प्रीमियम + 4.00% है ।

ये भी पढ़े :

BOB Bike Loan के फायदे क्या क्या है

आवेदक को आकर्षक ब्याज दर पर लोन मिलती है

लोन EMI की गणना के लिए calculator का ऑप्शन उपलब्ध है ।

बाइक लोन के लिए 10 लाख तक का लोन मिलता है ।

बाइक लोन के न्यूनतम प्रोसेसिंग प्रभार है ।

आवेदक के लिए कोई पूर्व खाताबंदी प्रभार नहीं ।

आपको लोन के लिए बहुत कम दस्तावेज देने होंगे ।

बाइक लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

दोस्तों Bike loan लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी ।

  1. आवेदन पत्र
  2. 3 पासपोर्ट साइज फोटो
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. निवास का प्रमाण पत्र
  5. पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  6. व्यवसाय का प्रमाण
  7. पिछले 3 महीनों की वेतन भुगतान पावती
  8. इनकम टैक्स रिटर्न

ये भी पढ़े : IDFC first bank bike loan kaise le ?

 बैंक ऑफ बड़ौदा बाइक लोन का व्याज दर

व्याज दर

  • बीआरएलएलआर + स्ट्रेटेजिक प्रीमियम + 4.00%
  • स्टाफ/पूर्व स्टाफ (कार ऋण/दुपहिया ऋण) : बीआरएलएलआर + एसपी
  • क्रेडिट बीमा कवर प्राप्त नहीं करने वाले ग्राहकों के लिए मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार 0.05% का जोखिम प्रीमियम लागू होगा
  • लोन की अधिकतम सीमा : रु.10 लाख (सभी श्रेणियों के लिए
  • लोन चुकोती अवधि : अधिकतम 60 महीने
  • प्री-क्लोजर शुल्क ( pre-closure) charges) : शून्य

 सेवा प्रभार 20/06/2019 से प्रभावी

  • लोन राशि का 2%
  • न्यूनतम रू. 1000
  • स्टाफ/पूर्व स्टाफ : कोई प्रभार नहीं
बैंक ऑफ बड़ौदा से बाइक लोन कैसे ले सकते है

दोस्तों आप बाइक लोन के लिए आवेदन ऑफलाइन या ऑनलाइन भी कर सकते है । ऑफलाइन लोन लेने के लिए आपको अपनी नजदीकी BOB की शाखा में जाना होगा और वहा जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करे और उसे सही से भरे इसके बाद आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा करे ।

बैंक ऑफ बड़ौदा से बाइक लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप का पालन करे ।

  • बैंक ऑफ बड़ौदा की ओफिसियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाना होगा
  • वेबसाईट के होम पेज पर आपको Loans के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • इसमें आपको Vehicle Loan के अंतर्गत Baroda Two Wheeler Loan पर क्लिक करना है
  •  इसके बाद ‘Apply Now’ या Apply Online बटन पर क्लिक करना है
  •  इस के बाद आवश्यक माहिती दर्ज करें
  • इसके सबमिट बटन पर क्लिक करना है
  • आपके आवेदन के संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा आपसे संपर्क करेगा
  •  बाइक लोन के लिए सीधे अप्लाई करने के लिए आप अपनी नजदीकी साखा में भी जा सकते हैं

ये भी पढ़े : ICICI two wheeler loan apply

केक्युलेटर

दोस्तों आप बाइक लोन के EMI Calculator का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो । यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको होम लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है

बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केर । BOB Customer Care

आपको बैंक ऑफ बड़ौदा से मिलने बाइक लोन के बारे में और जानकारी चाहिए तो आप इस नंबर पर कोल कर के माहिती ले सकते है ।

Bank Of Baroda Toll Free Number

1800 258 44 55

1800 102 44 55

18001027788

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Bank Of Baroda Bike Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है । अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे । दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे ।

ये भी पढ़े : श्रीराम से बाइक लोन कैसे मिलेगा ?

FAQs, Bank Of Baroda Bike Loan

Q-1 बैंक ऑफ़ बरोदा बाइक लोन लेने के लिए आवेदक की कितनी आयु होनी चाहिए ?

A- यहाँ से बाइक लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 70 वर्ष होनी चाहिए

Q-2 BOB Bike Loan के पुन:भुगतान चुकोती अवधि कितनी है ?

A- बैंक ऑफ़ बरोदा बाइक लोन की चुकोती अवधि अधिकतम 60 महीने है ।

Leave a Comment