जीरो डाउन पेमेंट में बाइक लोन कैसे ले । Zero down payment bike loan 2023

दोस्तों, यदि कोई भी मनपसंद चीज खरीदने के लिए कुछ भी रकम का भुगतान ना करके पूरी कीमत की ईएमआई बनावा ले तो इसे ही जीरो डाउन पेमेंट लोन या जीरो डाउन पेमेंट ईएमआई कहते हैं। क्योंकि इसमे खरीददार को ईएमआई से अलग भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप जीरो डाउन पेमेंट में बाइक लोन कैसे ले सकते है ?

Zero Down Payment Bike Loan की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, इस बाइक लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है ,और जीरो डाउन पेमेंट में बाइक लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे। तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन की विशेषताएं । Features

  • जीरो डाउन पेमेंट लोन से ईएमआई की रकम ज्यादा हो सकती है।
  • ब्याज दर व प्रोसेसिंग फीस अधिक होती है।
  • जीरो डाउन पेमेंट लोन से ईएमआई लंबे समय तक जा सकती है।
  • लोन लेने के बाद आपको ज्यादा रकम पर ब्याज देना पड़ता है।
  • जीरो डाउन पेमेंट लोन ओनलाइन या ओफलाइन दोनों तरह से लोन ले सकते है।
  • लोन से हमें तुरंत पैसे के अभाव के संकट मे सहायता मिल सकती है।
  • जीरो डाउन पेमेंट लोन लेने पर लोन का भार ज्यादा होने पर लोन चुकाने मे परेशानी आ सकती है।

Zero Down Payment loan की ध्यान रखने वाली बातें

  1. बहुत सी कंपनी जीरो डाउन पेमेंट का ओफर देकर लोगो के साथ धोखा करती हैं।
  2. सबसे पहले यदि आप Zero Down Payment loan को Avoid कर सकते हैं तो इसे Avoid करें।
  3. NBFC या कोई बैंक जीरो डाउन पेमेंट लोन के नाम पर बहुत ज्यादा ब्याज दर लगाती है इसलिए लोन के ब्याज दर को अच्छी तरह से समझ लोन लेना चाहिए।
  4. लोन लेने से पहले ही चेक कर लें कि कोई छुपा हुआ शुल्क तो नहीं है जो बाद मे देना पड़े।
  5. जो आपने कोई अन्य लोन ली हैं तो उसे पहले चुका दें क्योंकि एक लोन के रहते दूसरा लोन लेने पर ज्यादा ब्याज दर चुकाना पड़ता है।
  6. जीरो डाउन पेमेंट लोन मिलना बहुत मुश्किल होता है। इसके लिए ध्यान रखें कि अपना सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।
  7. यदि आप लोन की किस्त चुकाने मे कोई चूक करते हैं तो आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है।

जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन कोन कोन ले सकता है। Eligibility

जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन की पात्रता सभी बैंक या NBFC के लिए अलग हो सकती है। मगर कुछ ऐसे फेक्ट है जिन्हें लगभग सभी बैंक मानते है।

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक वेतनभोगी या स्व-नियोजित पेशेवर होना चाहिए।
  • आवेदक के पास कम से कम 2 वर्षों के लिए मौजूदा व्यवसाय होना चाहिए
  • सिबिल स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए।
  • आवेदक की वार्षिक आवक बाइक की कीमत से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

 Zero Down Payment Bike Loan Documents । दस्तावेज

दोस्तों जीरो डाउन पेमेंट bike Loan लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरत पड़ेगी।

  1. आधार कार्ड / Aadhar Card
  2. पहचान प्रमाण पत्र / Identity Proof
  3.  पेनकार्ड / Pan Card
  4. निवास प्रमाण पत्र / Address proof
  5.  पासपोट साइज फोटो / Passport Size Photo
  6.  इनकम प्रुफ / Income Proof
  7.  बैंक स्टेटमेंट / Bank Statement
  8. केवाईसी दस्तावेज KYC Documents
Zero Down Payment Bike Loan लिए आवेदन कैसे करें ?

दोस्तों आप बाइक लोन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है

Offline आवेदन कैसे करें

दोस्तों आप जिस बैंक से बाइक लोन लेना चाहते हैं। उसकी वेबसाइट या बैंक की साखा में जाकर लोन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है। एप्लीकेशन फॉर्म मे अपनी सारी जानकारी भरे जैसे नाम, पता, इनकम प्रुफ, आधार कार्ड नंबर, पेनकार्ड नंबर आदि जरूरी दस्तावेजों को साथ लगाकर जमा करना होगा। एप्लीकेशन मे, जो बाइक आप लेना चाहते हैं उसका नाम, कंपनी का नाम, उसकी कीमत, डीलर का नाम, भी दर्ज करना होगा।

इसके बाद बैंक आपकी सारी जानकारी को चेक करता है या आपकी लोन की पात्रता के हिसाब से लोन प्रदान करता हैं।

Online आवेदन कैसे करें

यदि आपको ओनलाइन आवेदन करते हैं तो बैंक की ऑफिसियल वेबसाइड पर जाकर आवेदन कर सकते है। वेबसाइट में जाने के बाद आपको कुछ जरुरी डिटेल्स भरनी है और आवश्यक डॉक्युमेंट जमा करके बाइक लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई (Online Apply ) कर सकते है। आपके आवेदन को बैंक द्वारा चेक किया जायेगा इसके बाद अगर आप लोन लेने पात्र (Eligible) होंगे तो आपको बैंक तरफ से लोन प्रदान किया जायेगा।

जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऋणदाता के प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते हैं। फिर आपको सत्यापन के लिए ऋणदाता को आवश्यक दस्तावेज और आवेदन पत्र जमा करना होगा। यदि जमा किए गए सभी विवरण सही हैं, तो आपका ऋण आवेदन स्वीकृत किया जाएगा।

जीरो डाउन पेमेंट लोन पर कितना ब्याज देना पड़ता है ?

ज्यादातर बैंक या NBFC जीरो डाउन पेमेंट लोन के लिए सामान्य लोन से अधिक ब्याज दर लगाती है। आप जहां से लोन लेना चाहते हैं यह उसी पर निर्भर करता है।

Two Wheeler Loan Interest Rate
Bank Name Interest
Bank of India 7.35 % लेकर 8.55 %
Punjab National Bank 8.7% लेकर 10.5%
Corporation Bank 9.98% लेकर 10.00%
Axis Bank 10.80% लेकर 28.30%
 State Bank of India 16.05%
HDFC Bank 20.90%

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको जीरो डाउन पेमेंट लोन पर लोन कैसे उसके बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की | अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट BOX में कमेन्ट जरुर करे।

You may also check : City Union Bank Bike Loan Apply

Leave a Comment