महिंद्रा फाइनेंस से थ्री व्हीलर लोन कैसे ले जानिए स्टेप बाय स्टेप

दोस्तों आप महिंद्रा फाइनेंस से थ्री व्हीलर लोन (ऑटो रिक्शा लोन) 48 घंटों के भीतर स्वीकृत होता है । यहाँ से लोन लेने की प्रकिया आसान और परेशानी-मुक्त है । आपको Mahindra Finance Three Wheeler Loan लेने के लिए बहुत कम कागजी कार्रवाई करनी पड़ेगी । यहाँ आपकी जरूरतों से मेल खाने वाली कस्टमाइज़ लोन-अदायगी योजना और ब्याज की दरें इंडस्ट्री में सर्वोत्तम हैं। और ये ग्राहक के स्थान, लोन की अवधि और ग्राहक की प्रोफ़ाइल द्वारा निर्धारित की दी जाती हैं ।

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएँगे की Mahindra Finance Three Wheeler Loan केसे ले ? यहाँ से लोन कोन कोन ले सकता है ? लोन लेने के लिए क्या क्या डोक्युमेंट चाहिए और महिंद्रा फाइनेंस थ्री व्हीलर लोन का व्याज दर और लोन अवधि कितनी होगी ये सभी जानकरी इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे तो चलिए शुरू करते है ।

विशेषताएँ

  • लोन-अदायगी की सभी विधियाँ स्वीकार्य हैं।
  • महिंद्रा फायनांस थ्री व्हीलर लोन से 1 दिन में अप्रूवल हो जाती है।
  • महिंद्रा फाइनेंस थ्री व्हीलर लोन में उचित ब्याज दर पर लोन मिलती है।
  • आपको लोन चुकाने का समय 12 से 42 महीने तक का दिया जाता है।
  • महिंद्रा फाइनेंस थ्री व्हीलर लोन लेने के लिए बहुत कम डोक्युमेंट देने पड़ते है।
  • आपकी जरूरतों के मुताबिक अनुकूलित योजना का लाभ मिलता है।
  •  महिंद्रा थ्री व्हीलर लोन में पारदर्शी लेनदेन और प्रक्रियाएं है।
  • यहाँ तत्काल लोन-अदायगी पर ईएमआई में छूट मिलती है।
  • जिसे आपके ब्याज की बोझ को कम किया जा सके।
  • यह लोन परेशानी मुक्त और शीघ्र वितरण लोन एप्लीकेशन प्रक्रिया के साथ मिलती है।
  • महिंद्रा फायनांस में भारत के सभी थ्री-व्हीलर लोन विस्तृत रेंज को कवर किया जाता है।

Eligibility

आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।

आवेदक के पास ज़रूरी दस्तावेज होने चाहिए।

लोन लेने के लिए उम्र 21 से 58 वर्ष की होनी चाहिए।

Read also : महिंद्रा फाइनेंस से बाइक लोन कैसे मिलता है ?

Rate of interest

दोस्तों ब्याज की प्रस्तावित दरें इंडस्ट्री में सबसे अच्छी हैं और ग्राहक के स्थान, लोन की अवधि और ग्राहक की प्रोफाइल द्वारा निर्धारित की जाती हैं। आप नविनत व्याज दर जानने के लिए महिंद्रा फाइनेंस शाखा में जाकर चेक कर सकते है

महिंद्रा फाइनेंस थ्री-व्हीलर लोन अवधि कितनी है ?

अधिकतम 4 वर्षों की अवधि के लिए उपलब्ध है

महिंद्रा फाइनेंस से तिपहिया वाहनों के लिए कितना लोन मिलता है?

दोस्तों यहाँ लोन की राशि खरीदे गए वाहन और ग्राहक की प्रोफाइल पर आधारित है।

Read also : State Bank of India से बाइक लोन कैसे ले ?

आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों महिंद्रा फाइनेंस से थ्री व्हीलर लोन लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।

  1. आधार कार्ड / Aadhar Card
  2.  पते का प्रमाण पत्र / Address proof
  3. केवाईसी दस्तावेज / KYC documents
  4. दो सिक्योरिटी चेक / Two security checks
  5. दो पासपोर्ट साएज फोटो / Two passport size photo

Loan कैसे ले ?

  • महिंद्रा फाइनेंस थ्री व्हीलर लोन ऑनलाइन लेने के लिए सबसे पहले आपको Mahindra Finance की www.mahindrafinance.com इस वेबसाईट पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज में अभी अप्लाय करे ( Apply Now) का ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज में फॉर्म ओपन होगा।
  • इसमें आपको टू-व्हीलर लोन (Three Wheeler Loan ) को सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद निचे फॉर्म में सभी जानकारी भर देना है ।
  • इसके बाद, आपको अपना नाम, राज्य, शहर, ईमेल, मोबाइल नंबर और पिन कोड जैसे व्यक्तिगत जानकरी दर्ज करने होंगे।
  • निचे रोजगार के प्रकार का चयन करें।
  • इसके बाद ‘Submit ’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके अनुरोध को संसाधित करने के लिए महिंद्रा फाइनेंस के कार्यकारी आपसे संपर्क करेंगे। और अगर आप लोन लेने के योग्य है तो आपको लोन प्रदान की जाएँगी
ईएमआई कैलकुलेटर

महिंद्रा फाइनेंस से संपर्क कैसे करे।

Mahindra Finance Email Id : share.mmfsl@mahindra.com
Mahindra Finance Tol Free Number : 1800 233 1234 (सोम-शनि, सुबह 8 से शाम 8 बजे)
WhatsApp Number: +91 7066331234

Mahindra Finance India Head Office Address
Mahindra & Mahindra Financial Services Limited , 4th Floor, Mahindra Towers,
Doctor. GM Bhosale Marg, PK Kurne Chowk, Worli,

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ले Mahindra Finance Three Wheeler Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।

FAQs, Mahindra Three Wheeler Loan

Q- 1 क्या महिंद्रा फाइनेंस (Mahindra Finance) से सभी तिपहिया वाहनों के के लिए लोन देते हैं ?

A- हां, महिंद्रा फाइनेंस उन सभी प्रमुख तिपहिया वाहनों के लिए लोन देते हैं जो वर्तमान में भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं

Q-2 महिंद्रा फाइनेंस ऑटो रिक्शा लोन (Three Wheeler Loan) के लिए ब्याज दर कितना है ?

A-2 ब्याज की प्रस्तावित दरें इंडस्ट्री में सबसे अच्छी हैं और ग्राहक के स्थान, लोन की अवधि और ग्राहक की प्रोफाइल द्वारा निर्धारित की जाती हैं

Q-3 महिंद्रा फाइनेंस थ्री-व्हीलर लोन कितनी अवधि के लिए मिलती है ?

A- Mahindra Three-wheeler अधिकतम 4 वर्षों की अवधि के लिए उपलब्ध है।

Leave a Comment