आईआईएफएल से कार लोन कैसे ले । IIFL Car Loan kaise milta hai 2023

 IIFL Car se Loan kaise le – IIFL देश के सबसे बड़े लोकप्रिय राष्ट्रीयकृत बैंकों में से एक है। IIFL की स्थापना 18 अक्टूबर, 1995 को निर्मल जैन द्वारा की गई थी, जो 1986 में मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातक और भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद के पूर्व छात्र थे। IIFL को भारत में शीर्ष सात वित्तीय समूहों में स्थान दिया गया है और बाजार पूंजीकरण के मामले में भारत में शीर्ष स्वतंत्र वित्तीय सेवा फर्म के रूप में भी स्थान है।

कंपनी की स्थापना प्रोबिटी रिसर्च एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के रूप में की गई थी, जो भारतीय अर्थव्यवस्था, व्यवसायों और कॉरपोरेट्स पर शोध प्रदान करती थी। बाद में इसका नाम बदलकर इंडिया इंफोलाइन लिमिटेड (India Infoline Limited) कर दिया गया। उनके पास विविध स्तरों और ग्राहकों के प्रकारों पर लक्षित कार लोन उत्पादों की एक श्रृंखला भी है, जैसे कि IIFL Car Loan, IIFL हर घर कार लोन और IIFL मैक्सगेन कार लोन ।

दोस्तों, आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप IIFL Car Loan सकते है? आईआईएफएल कार लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, इस कार लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और इस लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

आईआईएफएल से कार लोन की विशेषताएं – IIFL car loan Features

  1. आवेदक को आसान कागज़ीप्रक्रिया में कार लोन मिलती है।
  2. IIFL से कार लोन के लिए आकर्षक ब्याज़ दर दिई जाती है।
  3. IIFL से कार लोन लेने के लिए आसान दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया होती है।
  4. IIFL से कार लोन चुकाने का समय लंबा होती है जिससे EMI कम होती जाती है।
  5. IIFL से कार लोन के प्रोसेसिंग शुल्क या कानूनी शुल्क पर मौसमी ऑफ़र दिई जाती है।
  6. आवेदक को कार लोन पर आकर्षक ब्याज (attractive interest) दर चूकाना पड़ता है।

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र बैंक से कार लोन कैसे ले ?

 ।IIFL Car Loan Documents – आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों IIFL Car Loan लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी

  • आय प्रमाण / Income proof
  • निवास प्रमाण / Proof of Residence
  • आईडी प्रूफ / ID Proof
  • फोटो / Photo
  • बैंक स्टेटमेंट / Bank statement
  • आयु प्रमाण / Age Proof
  • आवेदन पत्र / Application letter
  • हस्ताक्षर सत्यापन प्रमाण / signature verification proof
  • प्रो-फॉर्मा चालान या दर सूची / Pro-Forma Invoice or Rate List

आईआईएफएल से कार लोन लेने की पात्रता – IIFL Car Loan Eligibility

  1. वेतनभोगी आवेदक के लिए पात्रता : Salaried
    आवेदक न्यूनतम 1 साल से निरंतर रोजगार में होना चाहिए।
    आवेदक की न्यूनतम शुद्ध वार्षिक वेतन रु. 2,40,000 प्रति वर्ष होनी चाहिए स्वीकृत कार मॉडलों लेने के लिए।
    आवेदक की न्यूनतम आयु 21 साल से अधिक होनी चाहिए।
    आवेदक की अधिकतम आयु 70 साल उससे कम होनी चाहिए।
    आवेदक के पास नवीनतम वेतन पर्ची और फॉर्म 16 होना चाहिए। 
  2. स्व-नियोजित आवेदक के लिए पात्रता : Self employed
    आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
    आवेदक की अधिकतम आयु 75 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए।
    आवेदक की न्यूनतम शुद्ध वार्षिक व्यापार आय। 1,80,000 प्रति वर्ष होनी चाहिए।
    आवेदक की नवीनतम आयकर रिटर्न के आधार पर आय पात्रता होनी चाहिए।
    आवदेक अपने व्यवसाय में न्यूनतम 3 साल के रोजगार में होना चाहिए।
  3. स्व-नियोजित गैर-आवदेक के लिए पात्रता : Self Employed Non-Applicants
    आवेदक की न्यूनतम शुद्ध वार्षिक व्यावसायिक आय 1,80,000 रुपए प्रति वर्ष होनी चाहिए।
    आवेदकन की नवीनतम 2 साल के आधार पर आय पात्रता,आय की गणना के साथ आयकर रिटर्न और 2 वर्ष की लेखापरीक्षित वित्तीय में होनी चाहिए।
    आवदेक व्यवसाय में न्यूनतम 3 साल के रोजगार में होना चाहिए।

ये भी पढ़ें : एक्सिस बैंक से कार लोन कैसे ले ?

आईआईएफएल से कार लोन के लिए अप्लाई कैसे करे । How to apply for car loan from IIFL

दोस्तों आप आप आईआईएफएल से कार लोन के लिए Offline और Online दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

लोन के लिए ऑफलाइन Apply करने के लिए आईआईएफएल बैंक की अपनी नजदीकी शाखा में जाना होगा।

शाखा में आपको कार लोन के आवेदन फ़ोम को भरना होगा।

इस के बाद आपको आवेदन फ़ोम और जरुरी Documents के साथ शाखा में जमा करने होगे।

जो आप लोन के पात्र होगे तो आईआईएफएल आपके खाते में लोन प्रदान करेगी। 

IIFL Car Loan EMI Calculator – केक्युलेटर

आवदेक IIFL Car Loan के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो। IIFL एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको कार लोन EMI की गणना करने में मदद करती है।

ये भी पढ़ें : केनरा बैंक से कार लोन कैसे ले ?

आईआईएफएल कस्टमर केर नंबर – IIFL Customer Care Number

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से IIFL Car Loan से सम्बन्धित सारी जानकारी प्रदान की है, अगर इसके आलावा आपको को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप आईआईएफएल (IIFL) कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से आप IIFL Car Loan के सम्बन्धित सभी जानकारि को प्राप्त कर सकते हैं।

कस्टमर केर नंबर / Customer Care Number : 18602673000

IIFL Official website : https://www.iifl.com

ये भी पढ़ें : सबसे सस्ता कार लोन कहा से ले ?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको IIFL Car Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेंट जरुर करे।

Leave a Comment