बजाज फाइनेंस कार लोन: एक क्लिक में जमिये कैसे अप्लाय करे

दोस्तों अगर आप भी Bajaj Finance से कार लोन लेना चाहते हो तो आज हम आपको इस लोन के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे।  आप Car Loan Bajaj Finance से  बहुत आसानी से ले सकते हो । यहाँ से लोन लेने की प्रोसेस बेहद सरल और ऑनलाइन है। बजाज फाइनेंस से कार लोन (Bajaj Vehicle Loan) में आपको सस्ती EMI, कम ब्याज दर, बेहद कम पेपर वर्क के साथ तुरंत लोन ट्रांसफर की सुविधा मिलती है। आप कार के साथ अपने वाहन को गिरवी रखकर अपनी विभिन्न जरूरियातो को भी पूरा कर सकते है।

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Bajaj Finserv Car Loan आप कैसे ले सकते है, इस लोन लेने में कोन कोन Document की जरूरत पड़ेगी, इस लोन पर कितना व्याज दर लगेगा और Car Loan चुकाने मे कितना समय मिलता है ये सारी बाते जानेगे, तो चलिए शुरू करते है।

दस्तावेज

बजाज फाइनेंस से कार पर लोन लेने के लिए जरुरी डॉक्युमेंट

  1. केवायसी दस्तावेज ( KYC Documents )
  2. पासपोर्ट साइज़ फोटो ( Passport Size Photo )
  3. बैंक अकाउंट स्टेटमेंट ( Bank A ccount Statement )
  4. फाइनेंसशियल- सेलेरी स्लिप या ITR ( Financial – Salary slip or ITR )

पात्रता

दोस्तों बजाज फाइनेंस से कार पर लोन लेने के लिए इन पात्रता ( Eligibility ) की आवश्यकता पड़ेगी।

वेतन भोगी व्यक्ति के लिए पात्रता / Eligibility

  • लोन लेने के लिए व्यक्ति की आयु कम से क 21 और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • जो व्यक्ति कम से कम 1 वर्ष तक नोकरी की हो यह लोन ले सकता है।
  • लोन लेनार व्यक्ति की महीने की कमाई रु. 25000 होनी चाहिए।
  • वाहन का न्यूनतम 11 महीनो का ट्रेक पुन: भुगतान रिकॉर्ड होना आवश्यक है।

स्व: व्यवसायी व्यक्ति के लिए पात्रता / Eligibility

  • लोन लेने के लिए व्यक्ति की आयु कम से क 25 और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • वाहन का न्यूनतम 11 महीनो का ट्रेक पुन: भुगतान रिकॉर्ड होना आवश्यक है।
  • निम्रतम रु. 2,50,000 का व्यक्तिगत ITR और 2 वर्ष का ITR होना जरूरी है।

ये भी पढ़े :

विशेषताए

  • कार लोन लेने की पूरी पक्रिया सरल और सुविधाजनक है।
  • अगर आप बजाज फिनसर्व परिवार का हिस्सा हो तो आपको प्री-अप्रूव्ड और तुरंत मंजूरी का लाभ मिलता है।
  • बजाज फिनसर्व बहुत जल्द केवल 24 घंटो में अपने कार पर लोन को डिस्टर्ब कर देता है।
  • अगर आप बजाज फिनसर्व परिवार का हिस्सा हो तो आपको प्री-अप्रूव्ड और तुरंत मंजूरी का लाभ मिलता है।
  • आपको यहाँ से कार पर रु. 20 लाख तक का लोन मिल सकता है।
  • आपको लोन का भुगतान करने के लिए 12 से लेकर 60 महीनों की अवधि दी जाती है।
  • आपको Bajaj Finance Car Loan लेने के लिए बहुत कम डोक्युमेंट देने पड़ते है।
  • बजाज फिनसर्व आपके लोन पर फ़ीस और शुल्क के बारे में पारदर्शिता के साथ पूरी जानकारी प्रदान करता है।

बजाज फाइनेंस से कार पर लोन कैसे मिलता

  • दोस्तो कार लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको बजाज फिनसर्व की www.bajajfinserv.in इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा
  • इसके बाद वेबसाईट के होम पेज में प्रोडक्ट / Product वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसमें आपको लोन /Loans पर क्लिक करना है। अब आपको बहुत सारे लोन दिखाई देंगे।
  • इनमे आपको “कार पर लोन’ या Loan Against Car लिखा हुवा मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने कार लोन (Bajaj Car Loan Interest Rate) की सारी डिटेल्स खुलेगी उसे पढने के बाद अप्लाई करे / Apply Now पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने कार पर लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा उसे सही से भर देना है और Next पर क्लिक कर देना है।
  • दोस्तों इस तरह आगे की लोन प्रकिया पूरी करना है। लोन आवेदन प्रकिया पूरी हो जाने के बाद अगर आपके एप्लीकेशन फॉर्म की सारी जानकारी और डोक्सयुमेंट सही है और आप लोन लेने के लिए पात्र है तो आपको केवल 24 घंटे के अंदर आपके खाते में Car Loan के पैसे मिल जायेंगे।

Bajaj Finance Car Loan Calculator

 

बजाज फिनसर्व कस्टमर केयर नंबर

Bajaj Finserv Call Support

Call All Queries : +91 8698010101

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Bajaj Finance Car Loan Apply के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Faceook और Whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। 

FAQs, Bajaj Finance Car Loan
  1. यहाँ पर कार पर लोन लेने के बाद चुकाने की अवधि कितनी मिलती है ?

    उतर : आपको लोन का भुगतान करने के लिए 12 से लेकर 60 महीनों की अवधि दी जाती है।

  2. बजाज फाइनेंस से कार पर लोन का लाभ कोन कोन ले सकता है ?

उतर : बजाज फाइनेंस से कार पर लोन का लाभ कोन कोन ले सकता है ?

        3. Bajaj Finance Car Loan Interest Rate कया है ?

उतर : बजाज फिनसर्व की www.bajajfinserv.in ओफिसियल वेबसाईट पर आप जाकर चेक कर सकते है।

      4. किस कारो पर लोन का लाभ नहीं दिया जाता है ? 

उतर : ऐसे कार जिसका प्रोडक्टशन बंध हो गया हो और कमर्शियल/ पीले नंबर प्लेट वाली कारो पर लोन का लाभ नहीं दिया जाता है।

       5. क्या कार पर लोन लेने के लिए कोई गारंटी की जरूरत पड़ती है ?

उतर : दोस्तों बजाज फाइनेंस से कार पर लोन लेने के लिए कोई गारंटी की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योकि आपकी कार ही एक सिक्योरिटी है ?

ये भी पढ़े : Canara Bank से कार लोन कैसे ले ?

Leave a Comment