दोस्तों Punjab National Bank बहुत सी बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड करता है और PNB तरफ से Business Loan, Personal Loan, Car Loan जैसे लोन कम व्याज दर पर प्रदान किये जाते है। पंजाब नेशनल बैंक भारत का बहुत बड़ा सार्वजनिक बैंक है। PNB se Car Loan
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की PNB Car Loan आप कैसे ले सकते है, इस लोन लेने में कोन कोन Document की जरूरत पड़ेगी, इस लोन पर कितना व्याज दर लगेगा और PNB Car Loan चुकाने मे कितना समय मिलता है ये सारी बाते जानेगे, तो चलिए शुरू करते है।
PNB Car Loan Features। विशेषताएं
- पंजाब नेशनल बैंक आकर्षक ब्याज दरों पर दो प्रकार के कार लोन देता है।
- कम वेतन वाला व्यक्ति भी PNB Car Loan के लिए आवेदन कर सकता है
- आवेदक के पास न्यूनतम वेतन या पेंशन राशि 25,000 रुपये होनी चाहिए।
- नई कारों के लिए पुनर्भुगतान अवधि 7 वर्ष तक और पूर्व स्वामित्व वाली कारों से 5 वर्ष तक।
- लोन पर मार्जिन एक नई कार की ऑन-रोड कीमत के 15% तक है और यदि आप एक पूर्व-स्वामित्व वाली कार खरीदना चाहते हैं तो 25% तक है।
PNB Car Loan Documents। दस्तावेज
पंजाब नेशनल बैंक कार लोन लेने के लिए आवश्यक डोक्युमेंट
Punjab National Bank Car Loan Documents
- फोटो के साथ आवेदन पत्र / Application form with photo
- निवास प्रमाण / Residence Proof
- फोटो आईडी और आयु प्रमाण / Photo ID and Age Proof
- पिछले 6 महीनों के बैंक स्टेटमेंट / Bank Statements for the last 6 months
वेतनभोगी आवेदकों के लिए दस्तावेज :
- पिछले 3 महीने का वेतन – पर्ची / Salary slip for last 3 months
- फॉर्म 16 या इनकम टैक्स रिटर्न / Form 16 or Income Tax Return
स्व-नियोजित व्यक्तिओ के लिए दस्तावेज :
- आय की गणना के साथ पिछले 3 वर्षों का आयकर रिटर्न
- पिछले 3 वर्षों का सीए प्रमाणित / लेखापरीक्षित बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता
You may also read: IDFC first bank se bike loan kaise le
PNB Car Loan Interest Rate। व्याज दर
पिनबी कार लोन पर लागू ब्याज की औसत दर 8.75% से 9.20% तक होती है। आप कार लोन की ताजा व्याज दर जानने के लिए बैंक की कस्टमर केयर सर्विस से संपर्क कर सकते हैं या इसके लिए बैंक की शाखा में जा सकते हैं।
दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक की फ्लोटिंग दर के साथ-साथ निश्चित ब्याज दर भी है। ब्याज दर आवेदक के क्रेडिट स्कोर, बैंक नीति या दिशानिर्देशों, बैंक के साथ संबंध आदि पर निर्भर करती है ।
पंजाब नेशनल बैंक से कार लोन कैसे ले। PNB Car Loan Apply Kaise Kare
दोस्तों आप पंजाब नेशनल बैंक से Car Loan के लिए अप्लाई Ofiline या तो Online कर सकते है। ऑफलाइन लेने के लिए आपको अपनी नजदीकी PNB शाखा में जाकर जरुरी डोक्युमेंट के साथ आवेदन करना होगा।
pnb car loan apply online
- दोस्तों PNB Car Loan ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप को सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक कि www.pnbindia.com ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद में होम पेज में आपको Online Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Loan वाले ऑप्शन पर जाना है वहा आपको बहुत प्रकार के लोन विकल्प दिखेगे।
- इसमें Car Loan पर क्लिक करके आप लोन आवेदन की प्रकिया शुरू कर सकते है।
- आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करने के बाद सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर बैंक लोन की जानकारी को भेज देगा और आपके Car Loan कि आवेदन प्रकिया पूरी हो जाएंगी और आप आपके बैंक खाते में लोन दी जायेगी।
PNB Car Loan EMI Calculator। केक्युलेटर
आप Panjab National Bank Car Loan के EMI Calculator का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो । यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको होम लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है।
PNB Customer Care Number। कस्टमर केयर
दोस्तों आपको Punjab National Bank से लोन लेने में कोई भी असुविधा होती है तो आप इन नंबर से संपर्क कर सकते है।
Punjab National Bank Customer Care Number
Toll Free : 1800 180 2222, 1800 103 2222
Email Id : care[at]pnb[dot]co[dot]in
PNB Official Website : www.pnbindia.com
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको PNB se Car Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Faceook और Whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।
FAQ PNB Car Loan
Q. कार लोन पर कितना ब्याज लगता है?
A. लोन देने वाली कंपनियां नई और सेकेंड दोनों कार पर लोन देती हैं। हालांकि इन दोनों पर ब्याज दरें अलग होती हैं. नई कार के लिए ब्याज दर 9 . 25 -13.75 फीसदी के बीच हैं, जबकि पुरानी कारों पर ब्याज दर 12.50 और 17.50 फीसदी के बीच हैं
Q. पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज दर कितनी है?
A. पीएनबी (Punjab National bank) की ब्याज दरें सालाना 3 पर्सेंट है, लेकिन अब सालाना 2.90 पर्सेंट होगी. और उसमे हर साल बदलाव होते है।
Q. पंजाब नेशनल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?
A. इसके लिए आपको अपने PNB bank branch में जा कर वहाँ offline form submit करना होगा उसके बाद bank आपके account में new mobile number को register कर देगा. New mobile number bank account में register होने के बाद आपको PNB mobile banking service को फिर से activate करना होगा.