श्रीराम फाइनेंस से कार लोन कैसे ले। Shriram Finance Car Loan Apply 2023

Shriram Finance Vehicle Loan Details : दोस्तों, आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको श्रीराम कार फाइनेंस लोन (Shriram Car Finance Loan) के बारे मे पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। और उससे जुडी जानकारी भी प्रदान करेंगे। जेसे की Shriram Finance Car Loan कैसे ले सकते है ? कार लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, श्रीराम फाइनेंस से कार लोन का व्याज दर, लोन की अवधि कितनी है, और इस लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे। तो आप इस आटिकल पूरा पढ़े। तो चलिए इस आर्टिकल को पड़ते है।

श्रीराम कार फाइनेंस कार लोन विशेषताएं और लाभ। Shriram Finance Car Loan Features and Benefits

  • श्रीराम फाइनेंस भारत में संचालित सभी प्रमुख ऑटोमोबाइल ब्रांडों के लिए लोन प्रदान करता है।
  • श्रीराम फाइनेंस कार लोन देने के लिए नए और पुराने दोनों कार को लोन प्रदान करता है।
  • पुराने कारो के मामले में ब्याज दरें कार की उम्र और मॉडल पर निर्भर करती हैं।
  • लोन की उच्च मात्रा – मूल्य के लिए कार की कीमत का 85% होनी चाहिए।
  • लंबी अवधि – कार लोन लेने के लिए लोन अवधि 1 वर्ष से 3 वर्ष तक होती है।
  • श्रीराम फाइनेंस विस्तारित वित्त के ईएमआई (EMI) पुनर्भुगतान के लिए अधिकतम 3 वर्ष की अवधि की अनुमति देता है।
  • आवेदक का मौजूदा लोन – लोन आवेदन और दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया के दौरान, आवेदक को मौजूदा लोन की घोषणा करनी पड़ती है।
  • क्रेडिट स्कोर – लोन पर ब्याज दर निर्धारित करने में आवेदक का क्रेडिट स्कोर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। क्रेडिट स्कोर जितना अधिक होगा, लोन मिलेने की संभावना उतनी ही बेहतर होगी।
  • इस कार लोन में उच्च विश्वसनीयता वाले आवेदक को नाममात्र की ब्याज दरें दी जाति है।

श्रीराम फाइनेंस कार लोन की पात्रता। Shriram Finance Car Loan Eligibility

  1. आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 59 वर्ष होनी चाहिए।
  2. आवेदक एक वेतनभोगी व्यक्ति या एक स्वरोजगार व्यक्ति होना चाहिए।
  3. वेतनभोगी के पास 1 साल का कार्य अनुभव और 2 साल का स्वरोजगार व्यवसाय अनुभव होना चाहिए।
  4. लोन लेने वाला व्यक्ति को कम से कम 1 वर्ष के लिए एक ही निवास में निवास करता होना चाहिए।
  5. आवेदक की आय की स्थिरता के आधार पर लोन की मात्रा, ब्याज दरों, लोन मंजूरी जैसे प्रमुख पहलुओं पर निर्णय लेते है।
  6. श्रीराम फाइनेंस से कार लोन लेने के लिए पात्रता स्थापित करने के बाद, आवेदक को आवेदन पत्र को विधिवत भरना होगा और आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा।

Read Also : उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से कार लोन कैसे ले ?

श्रीराम फाइनेंस कार लोन के लिए दस्तावेज । Shriram Finance Car Loan Documents

 पहचान प्रमाण पत्र / Identity certificate :-

  •  आधार कार्ड / Aadhar Card
  •  पान कार्ड / Pan Card
  •  मतदाता पहचान पत्र / Voter id card
  •  पासपोर्ट / Passport
  •  ड्राइविंग लाइसेंस / Driving License

पता प्रमाण पत्र / Address proof :-

  • राशन कार्ड / Ration card
  • गैस बिल / Gas bill
  •  बिजली बिल / Electricity bill
  • कोई अन्य उपयोगिता बिल / Utility bill

 आय प्रमाण पत्र :-

  •  पिछले 6 महीने का बैंक विवरण / Bank statement of last 6 months
  •  वेतन पर्ची / Salary slip
  •  आईटी रिटर्न / IT Returns
  •  फॉर्म 16 / Form 16
  •  आयु आकार / Age size

श्रीराम फाइनेंस से कार लोन कैसे ले । Shriram Finance Car Loan Apply

दोस्तों आप Shriram Finance की किसी भी शाखा में जाकर कार लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको अपनी नजदीकी शाखा में जाना होगा इसके बाद वहा से आवेदन फॉर्म लेकर जरूर डोक्युमेंट के साथ भरने के बाद शाखा में जमा करना होगा। 

Read Also : बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन कैसे ले ?

श्रीराम फाइनेंस कार लोन पर लागू फीस और शुल्क। Fees and charges

Shriram Finance Car Loan Rate of interest

  • ब्याज दर – आवेदक की प्रोफाइल के आधार पर
  • लोन चुकोती – 1 वर्ष से 3 वर्ष तक की 
  •  चेक बाउंस चार्ज – रु. 500 प्रति चेक
  • चेक कलेक्शन चार्ज – चेक लेने के लिए प्रत्येक यात्रा के लिए 250 रु।
  • लोन स्वैप शुल्क – स्वैप के प्रति तत्काल 500
  • रि-पेमेंट लोन चार्ज – 4% पर प्री-पेमेंट चार्ज
  • डाक शुल्क – रु. 50 प्रति प्रेषण या वास्तविक शुल्क जो भी अधिक हो वो।
श्रीराम फाइनेंस से कार लोन केक्युलेटर। EMI Calculator

आप Car Loan के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो। यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको होम लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है।

श्रीराम फाइनेंस कार लोन कस्टमर केयर नंबर। Customer Care Number

Shri Ram Faines Car लोन से जुडी अन्य जानकारी या समस्या हो तो निचे दिए गए नंबर सपर्क करे।

Customer Care number :- +91 22 4095 9595

Toll Free Number :- 18001034959

Shriram Finance Official Website : www.shriramcity.in

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Shriram Finance Car Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।

Leave a Comment