ओल्ड बाइक पर लोन कैसे मिलता है । Old Bike Loan । second-hand bike loan 2023

दोस्तों आज बहुत सी बैंक और कंपनी या लोगो को नई या पुरानी बाइक खरीदने पर लोन देती है। आप किसी भी कंपनी कि बाइक पर लोन ले सकते है। आपके पास Purani Bike Par Loan लेने के लिए लोन से संबधित दस्तावेज का होना जरुरी है।

दोस्तों अगर आप भी पुरानी बाइक पर लोन लेना चाहते हो तो आज हम आपको इस लोन के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे। आप Old Bike Loan कैसे ले सकते है, ओल्ड बाइक पर लोन लेने के लिए कोन कोन से डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी, इस लोन कोन कोन ले सकता है और ओल्ड बाइक Loan का व्याज दर और लोन अवधि कितनी होगी ये सभी जरूरी जानकारी इस आर्टिकल के जरिये बताएँगे। तो चलिए शुरू करते है।

ओल्ड बाइक लोन की विशेषताएं । old two wheeler loan Features

  • ओल्ड बाइक पर लोन बाइक की कंडीसन पर निर्भर करता है।
  • ज्यादा पुरानी बाइक पर कम लोन मिल सकता है।
  • second-hand bike loan लेने के लिए लोन से संबधित दस्तावेज का होना जरुरी है।
  • आप किसी भी कंपनी के पुरानी बाइक पर लोन ले सकते है।
  • नोकरी पेशा लोगो को कम डोक्युमेंट के साथ आसानी से लोन मिल जाता है।

पुरानी बाइक पर लोन कोन कोन ले सकता है। Old Bike Loan Eligibility

दोस्तों Second Hand Bike Loan लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • व्यक्ति की उम्र 21 साल से लेकर 65 के बिच होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास जरूरी डोक्युमेंट होना चाहिए।
  • क्रेडिट स्कोर ( CIBIL Score) कम से कम 750 होना चाहिए।
  • आवेदक की मासिक आयु 10 हजार से 15 हजार होनी चाहिए।

नोट: ये मानदंड प्रत्येक ऋणदाता या बैंक के विवेक पर बदल सकते हैं।

Old Bike Loan Documents। ओल्ड बाइक लोन आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों Used Bike Loan लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  1. आवेदन फार्म / Application Form
  2. प्रोफार्मा चालान / roforma invoice
  3. प्रत्येक आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो / Passport size photograph

केवाईसी दस्तावेज / KYC Documents

आयु प्रमाण ( Age Proof ) : ( कोई भी एक )

  • पासपोर्ट / Passport.
  • ड्राइविंग लाइसेंस / Driving license
  • जीवन बीमा योजना / Life insurance policy.
  • जन्म प्रमाणपत्र / Birth certificate
  • पैन कार्ड / Pan card.
  • विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र / School Leaving Certificate

पहचान प्रमाण ( Identity Proof ) : ( कोई भी एक )

  • वोटर आईडी कार्ड / Voter ID Card.
  • मान्य पासपोर्ट / passport.
  • ड्राइविंग लाइसेंस / driving license
  • आधार कार्ड / driving license
  • पैन कार्ड / driving license

निवास प्रमाण ( Address Proof ) : ( कोई भी एक )

  • लाईट बिल / Light Bill
  • वोटर आईडी कार्ड / Voter ID Card

आय प्रमाण ( Income Proof ) :

  • सेलेरी स्लिप / Salary Slip,
  • बैंक पासबुक डिटेल्स / Bank Statement,
  • इनकम टेक्स रिटर्न / Income Tax Return,
  • वेतन प्रमाण पत्र / Salary Certificate

ये भी पढ़े : Mahindra Finance Bike Loan Kaise Le

ओल्ड बाइक लोन व्याज दर / Old Bike Loan Interest Rates

  • दोस्तों कोई भी बैंक या लोन संस्थान में लोन पर ब्याज दर कभी समान नही रहती है, यह बदलती रहती है।
  • आप  ओल्ड बाइक पर लोन लेते है तो उसका इंटरेस्ट रेट (Interest rate) 7% से ले कर 11% तक हो सकता है और वो बेंक के नियम वह शर्तों पर भी निर्भर करता है।

ओल्ड बाइक लोन चुकोती अवधि क्या है ? old two wheeler loan Tenure

दोस्तों, ओल्ड बाइक लोन (Second Bike Loan ) चुकाने के अवधि 36 महिना ( 3 साल ) हो सकती है।

second-hand bike loan से कितनी लोन मिल सकती है ?

दोस्तों अगर आवेदक की बाइक पुरानी है या ज्यादा किलोमीटर चली हुयी हो तो बहुत ही कम लोन मिल पाता ह। Loan बाइक की कंडीसन पर निर्भर करता है।

आप ओल्ड बाइक पर लोन लेते है तो आपको 50%से लेकर 60 % तक मिलता है।

ओल्ड बाइक पर लोन कैसे ले । पुरानी बाइक पर लोन कैसे ले

दोस्तों आज बहुत सी बैंक और कंपनी या लोगो को नई या पुरानी बाइक खरीदने पर लोन देती है। आप वहा से ऑफलाइन या ऑनलाइन लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हो।

Offline Apply करने के लिए आपको लोन के सबंधित डोक्युमेंट के साथ अपनी नजदीकी बेंक में जाना होगा और आवेदन पत्र जमा करना होगा। इसके बाद बैंक के अधिकारी आपके डॉक्यूमेंट को पढेंगे और समझेंगे की आप बेंक पुरानी Bike Loan के लिए Eligible है या नही, अगर आप लोन लेने के पात्र है तो आपके बैंक खाते में लोन भेज दी जायेंगी।

Old Bike Loan Online Apply

दोस्तों ओल्ड बाइक लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको अपनी पसंदीदा बैंक की ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा जो पुरानी बाइक पर लोन देती हो।

  • आपको ऑनलाइन फॉर्म में सभी जानकारी अपना नाम, राज्य, शहर, ईमेल, मोबाइल नंबर और पिन कोड जैसे व्यक्तिगत जानकरी और
  • आवश्यक डोक्युमेंट दर्ज करने होंगे।
  • इसके बाद सबमिट’ पर क्लिक करना होगा
  • अनुरोध को संसाधित करने के लिए बैंक से आपसे संपर्क करेंगे।
  • अगर आपकी लोन आवेदन की सभी जानकारी और डोक्युमेंट सही होंगे और लोन लेने के लिए पात्र होगे तो आपको बहुत जल्द आपके
  • खाते में लोन की रकम मिल जाएँगी।
Bike Loan EMI Calculator। केक्युलेटर

आप EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो । यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको होम लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है ।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Bike Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Faceook और Whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।

Leave a Comment