सिर्फ 13 लाख में Mahindra THAR RWD युवा दिलों कि पहली पसंद ❣️

दोस्तों आज हम बात करने वाले है थार की मतलब जो Mahindra THAR RWD लोंच हुई है उसके बारेमे क्याकि अगर आपको थार पसंद है और ज्यादा ऑफ़ रोडिंग नहीं करना चाहते और इस गाड़ी का शौख है तो आप THAR RWD ले सकते है क्युकी ये गाड़ी कम बजेट में आपको मिल जाएगी।

तो आईये इस आर्टिकल में जानते है की इस गाड़ी में क्या क्या फीचर्स आते है क्यकी कम price है और 4WD नहीं है तो कुछ तो अलग बात होगी तो जानते है।

तो जितने फीचर्स Thar 4/4 में अवेलेबल है उतने ही फीचर्स आपको इस गाड़ी में मिल जाते हैं बस जो प्राइस है वह काफी कम है वह है 13 ₹ लाख ऑन रोड प्राइस।

Mahindra THAR RWD Vs Mahindra THAR 4WD

ऑल न्यू थार रियर व्हील ड्राइव (Mahindra THAR RWD Vs Mahindra THAR 4WD)

Thar की ग्लोबल रेटिंग है 4 स्टार अब बात करते हैं दोनों के डिफरेंसेस के बारे में, THAR RWD में आपको हार्ड टॉप का ऑप्शन मिलता है। THAR 4WD में आपको हार्ड टॉप का ऑप्शन भी मिल जाता है और साथ में सॉफ्ट टॉप का ऑप्शन भी मिलेगा साथ ही में यहां पे आपको 4/4 का ऑप्शन नहीं मिलता तो जो सेकेंडरी गियर रहती है फोर लो फोर हाई जो ऑफ रोडिंग गियर होती है वो आपको RWD नहीं मिलेगी।

यह गाड़ी भी काफी ज्यादा कैपेबल है लेकिन जो 4/4 है, उसकी कैपेबिलिटीज बिल्कुल ही डिफरेंट होती है तो अगर आप एडवेंचर लवर हैं तो यह भी गाड़ी ले सकते है लेकिन बहुत एक्सट्रीम ऑफरोडिंग या फिर एक्सट्रीम कंडीशन में इस गाड़ी को आप ड्राइव नहीं कर सकते जितना 4/4 को ड्राइव कर सकते हैं।

यहां पे इंजन ऑप्शन में भी आपको थोड़े से डिफरेंसेस मिलते हैं बेसिकली रियर व्हील ड्राइव में आपको 2 लीटर पेट्रोल इंजन तो मिल जाता है लेकिन जो डीजल इंजन है वो आपको यहां पे 2.2 लीटर नहीं मिलेगा वो 1.5 लीटर मिलेगा 4/4 में 2.2 टर्बो डीजल इंजन अवेलेबल है इसलिए वो ज्यादा पावरफुल है।

ट्रांसमिशन ऑप्शन का भी यहां पे डिफरेंस है जैसे कि यहां पे सिर्फ पेट्रोल ऑटोमेटिक और डीजल मैनुअल मिलेगा जो 4/4  बा फ है वहां पे आपको पेट्रोल मैनुअल पेट्रोल ऑटोमेटिक डीजल मैनुअल डीजल ऑटोमेटिक चार ऑप्शन मिल जाते हैं।

इस गाड़ी का फिटेड आपको नॉर्मल हैलोजन हेड लैंप मिलते हैं हाई बीम लो बीम हैलोजन में आप यहां पे बाद में एलईडी हेड लैंप लगवा सकते हैं।

इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस है वो आपको 226 एए का मिलता है जो फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है डीजल की 45 लीटर की है पेट्रोल की आपको 57 लीटर की मिलती है और इस गाड़ी का कर्व वेट 1710 KG है।

दोस्तों 18 इंचे के एलॉय व्हील और टायर का साइज आप देख सकते हो 255 बा 65 सेक्शन आपको टायर मिलता है।

सेफ्टी एंड सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में सो आपको सेम सेफ्टी फीचर मिलता है जो कि 4/4 में अवेलेबल है तो यहां पे आपको हेल डिसेंट कंट्रोल मिल जाता है।

Mahindra THAR RWD

Mahindra THAR RWD on Road Price

ऑनरोड प्राइस के बारे में तो गाड़ी का जो ऑनरोड प्राइस है 13 लाख से स्टार्ट हो जाता है साथ ही में बात करते हैं ऑनरोड प्राइस कंपेरिजन के बारे में जो कि राइवल्स हैं इसके जैसे कि गुरखा हो गया या फिर जिम्मी हो गया तो प्राइस रेंज कंपैरिजन आप देख सकते हैं।

आपको अगर बहुत एक्सट्रीम एडवेंचर करना है देन आपको 4/4 लेना चाहिए सेकंड अगर आपको यहां पे पेट्रोल मैनुअल चाहिए और थर्ड आपको अगर डीजल ऑटोमेटिक चाहिए तो ये तीन कंडीशन में आपको 4/4 लेना चाहिए अगर रियर व्हील ड्राइव इज वेरी गुड इनफ और बहुत ही वैल्यू फॉर मनी व्हीकल है साथ ही में इसका इंजन जो डीजल इंजन है वो 1.5 है तो इसकी जो माइलेज वो बहुत ही बढ़िया हमार को मिली जैसे मैंने आपको दिखाया माइलेज काफी सही है सिटी में भी हाईवे जैसी माइलेज आपको यहां पे मिल जाती है तो thar rwd काफी ज्यादा सेंस बनाती है और बहुत ही वैल्यू फॉर मनी भी है।

Mahindra Thar RWD Mileage

महिंद्रा थार आरडब्ल्यूडी का माइलेज ड्राइविंग स्थितियों, इंजन वेरिएंट और व्यक्तिगत ड्राइविंग आदतों जैसे कई कारकों के आधार पर भिन्न हो सकता है। हालाँकि, यहां इसके अनुमानित माइलेज दिए गए हैं:

प्रमाणित माइलेज:

  • डीजल: 13 किमी/लीटर (एलएक्स आरडब्ल्यूडी मैनुअल हार्ड टॉप)
  • पेट्रोल: 16 किमी/लीटर (एएक्सएस आरडब्ल्यूडी मैनुअल सॉफ्ट टॉप)

मालिक ने बताया हुआ माइलेज:

  • डीज़ल: 15 किमी/लीटर – 20 किमी/लीटर (ड्राइविंग शैली और इलाके के आधार पर कुछ बदलावों के साथ)
  • पेट्रोल: 12 किमी/लीटर – 16 किमी/लीटर (ड्राइविंग स्थितियों के आधार पर)

Thar Specifications and Price

LX 4-STR HARD TOP DIESEL RWD Specifications and Price

  • Price: ₹48 Lakh*
Engine Displacement (cc) 1497
Maximum Power 116.93 kW @ 3500rpm
Maximum Torque 300Nm @ 1750-2500rpm
No Of Cylinder 4
Drive Type RWD
Turbo Charger Standard
Valves Per Cylinder 4
Gear Box 6 Speed
Seating Capacity 4
No Of Doors 3
Length 3985mm
Width 1855mm
Height 1844mm
Wheel Base 2450mm
Front Tread 1520mm
Rear Tread 1520mm
Kerb Weight 1710
Fuel Tank Capacity 57.0
Tyre Size 255/65 R18
Tyre Type Radial, Tubeless
Alloy Wheel Size 18
No Of Floors
Air Conditioner Standard
Power Steering Standard
Accessory Power Outlet Standard
Transmission Type Manual
Navigation System Standard
Adjustable Seats Standard
Fm/ Am/ Radio Standard
Audio System Remote Control
Speakers Front Standard
Speakers Rear Standard
Low Fuel Warning Light Standard
Rear Seat Headrest Standard
Rear Seat Centre Arm Rest
Heated Seat Front Not Available
Heated Seat Rear Not Available
Leather Seats
Fabric Upholstery Standard
Seat Lumbar Support Standard
Cruise Control Standard
Multifunction Steering Wheel Standard
Front Suspension Independent Double Wishbone Front Suspension with Coil Over Damper & Stabiliser Bar
Rear Suspension Multilink Solid Rear Axle with Coil Over Damper & Stabiliser Bar
Anti-Lock Braking System Standard
Parking Sensors Rear
Central Locking Standard
Driver Airbag Standard
Passenger Airbag Standard
Rear Seat Belts Standard
Seat Belt Warning Standard
Door Ajar Warning
Crash Sensor Standard
Antitheft Alarm Standard
Power Door Locks Standard
Day Night Rear View Mirror Standard
Passenger Side Rear View Mirror Standard
Engine Immobilizer Standard
Front Brake Type Disc
Rear Brake Type Drum

Leave a Comment