दोस्तों कार खरीद ने का ड्रीम सबका होता है और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर Central Bank Of India Car Loan प्रोवाइड कर रहा है और आप थोड़े से डाउन पेमेंट करके आप अपने कार price के 90 % परसेंट तक लोन ले सकते हैं |और आप आराम से EMI को भर सकते हैं महीने महीने आप पर बोझ भी नहीं आएगा और आपकी car भी घर आ जाएगी। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Central Bank Of India Car Loan के बारे में सभी जानकरी आपको प्रदान करेंगे तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कार लोन की विशेषताएं । Central Bank Of India Car Loan features
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर आप आसानीसे कार लोन ले सकते है।
- आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है।
- यह कार लोन लेने के लिए कम दस्तावेज की जरूर होगी।
- वित्तपोषण पर 84 महीने तक की पुनर्भुगतान अवधि प्राप्त करें।
- कार लोन के लिए फाइनेंसिंग के लिए मार्जिन न्यूनतम 10% और 20 लाख रुपये तक है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कार लोन की पात्रता । Central Bank Of India Car Loan eligibility
- भारतीय नागरिक और N.R.I दोनों इस कार लोन को ले सकते हैं।
- 18 से लेकर 65 वर्ष की आयु होना जरुरी है।
- सेल्फ एंप्लॉयड हो जिसका रेगुलर इनकम हो वह भी इस कार लोन के लिए योग्य हैं
- केंद्र/राज्य सरकार/स्थानीय स्वशासन/रक्षा कर्मचारी/पीएसयू कर्मचारी/बड़े कॉर्पोरेट/प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों के स्थायी वेतनभोगी कर्मचारी वगेरे इस लोन को ले सकते है। न्यूनतम आय आवश्यकता:
- दुपहिया वाहनों के लिए रु.1,80,000
- चार पहिया वाहनों के लिए रु.3,00,000
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कार लोन के दस्तावेज । Central Bank Of India Car Loan Documents
- आवेदक का नवीनतम फोटो
आयु प्रमाण / Age proof :
- S.S.C., H.S.C, डिग्री पाठ्यक्रम की मार्कशीट
- पास प्रमाण पत्र / Pass certificate
- केवाईसी दस्तावेज / KYC documents
पहचान प्रमाण / Identity proof :
- मतदाता पहचान पत्र / Voter id card
- पैन कार्ड / Pan Card
- ड्राइविंग लाइसेंस / Driving license
- पासपोर्ट / Passport
पता प्रमाण / Address Proof :
- बिजली बिल / Electricity bill
- टेलीफोन बिल / Telephone Bill
- राशन कार्ड / Ration Card
आय प्रमाण / Income proof :
- नवीनतम वेतन पर्ची / Latest Salary Slip
- पिछले वर्ष का फॉर्म 16, / Form 16 of previous year
- पिछले 6 महीनों का बैंक विवरण / Bank statement of last 6 months
- पिछले 6 महीनों की प्रविष्टियां होने का बैंक विवरण या बैंक पास बुक / Bank statement
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कार लोन ब्याज दर । Central Bank Of India Car Loan Interest Rate
- ब्याज दर : 7.35% प्रति वर्ष
- ऋण अवधि 1 : वर्ष से 7 वर्ष
- प्रोसेसिंग शुल्क : 0.40% तक
Read also : Baleno On Road Price in Jaipur
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कार लोन आवेदन कैसे करे। Central Bank Of India Car Loan Apply
- सबसे पहले आपको Central Bank Of India की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Registration करना होगा।
- Registration करते समय जरूरी इंफॉर्मेशन डाल दीजिए ।
- इसके कुछ समय बाद Central Bank Of India के अधिकारी या कस्टमर केयर के द्वारा कॉल किया जाएगा और अच्छी तरह से आपको बताया जाएगा कि आप कार लोन कैसे ले सकते हैं ऑफर के बारे में भी बताया जाएगा ।
- जब आप मैनेजर से अच्छी तरह से संतुष्ट हो जाएं सभी नियमों को जान लिजिये ।
- तब आप अपने डॉक्यूमेंट के साथ निकट Central Bank Of India के ब्रांच में चले जाएं और वहां पर अपना आगे का प्रोसेस करें और आसानी से लोन मिल जाएगा।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कार लोन का कस्टमर केर । Central Bank Of India Car Loan Customer Care
TOLL FREE : 1800-22 1911
EMAIL : cbsnethelp@centralbank.co.in, gmoper@centralbank.co.in
Official website : www.centralbankofindia.co.in
FAQs, Central Bank Of India Car Loan
Q-1 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कार लोन क्या है ?
A- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कार लोन प्रोवाइड कर रहा है और आप थोड़े से डाउन पेमेंट करके आप अपने कार price के 90 % परसेंट तक लोन ले सकते हैं |
Q-2 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कार लोन की ऑफिसियल वेबसाइट कोण सी है ?