बंधन बैंक से बाइक लोन कैसे ले |Bandhan Bank Bike Loan Apply 2023

दोस्तों, बंधन बैंक से मिलने वाली बाइक लोन से आप अपने सपनो की बाइक का सपना पूरा कर सकते है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Bandhan bank bike loan के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। आप बंधन बैंक से बाइक लोन कैसे ले ? बंधन बैंक से बाइक लोन पर कितना व्याज लगता है और बाइक लोन की विशेषताओ के बारे में जानकारी देंगे, तो चलिए शुरू करते है।

बंधन बैंक से बाइक लोन के लिए जरुरी दस्तावेज । Documents

  1. पान कार्ड / PAN Card
  2. पहचान पत्र / Identity card
  3. पते का सबूत / Proof of address
  4. आधार कार्ड / Aadhar Card
  5. आय प्रमाण / Income Proof
  6. पासपोर्ट साइज फोटो / Passport size photo
  7. बैंक विवरण 6 माह / Bank Statement 6 Month

बंधन बैंक से बाइक लोन का ब्याज दर । Interest Rate

  • ब्याज दर: 15.50% – 19.07% तक का मिलता है।
  • अधिकतम लोन राशि: 1,50,000 तक का लोन मिल सकता है।
  • न्यूनतम लोन राशि: 10,000 तक मिलता है।
  • भुकतान चूकाने का समय: 12 महीने से 36 महीने तक का होता है।
  • प्रोसेसिंग: लोन पर ऋण का 2% रकम + GST मिलती है।

बंधन बैंक से बाइक लोन कैसे ले। Bandhan Bank Bike Loan Apply Kaise Kare

दोस्तों बंधन बैंक से बाइक लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको इन स्टेप को फोलो करना होगा।

  1.  सबसे पहले आपको बंधन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट परजाना होगा।
  2. वहां होम पेज में आपको Personal ऑप्शन में जाए और वहां Loan पे क्लिक करे।
  3. उसके बाद आपको बंधन बैंक के लोन सभी प्रकार देखने को मिलेगे।
  4. आपको उसमे से बाईक लोन पे क्लिक करे और Apply Now पे क्लिक करना है।
  5. आपको अपनि जानकारी डालनी होगी जेसे की मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नाम आदी को भरना।
  6. इस के बाद सबमिट पे क्लिक करना है और आप की आवेदन पकरिया पूरी होगी।
  7. क्लिक करते ही आपको कांफोर्मेशन मैसेज आपके सामने आजायेगा आप उसे सेव कर सकते है।
  8. तो इस प्रकार आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ऑनलाइन सबमिट के बाद आपको बैंक के कर्मचारी संपर्क कर लेंगे।
Bandhan Bank Bike Loan EMI Calculator। केक्युलेटर

आप Bike Loan के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो। यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको होम लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है।

Bandhan Bank Bike Loan Customer Care। कस्टमर केयर

दोस्तों , आपको बंधन बैंक से बाइक लोन की जानकारी और कोई शिकायत है । तो आप इस हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करे।

Help Line – 1800-258-8181

Help Line. 033-4409-9090

FAQs, Bandhan Bank Bike Loan

Q-1 Bandhan bank से कितना Bike Loan मिलता है ?

A- बंधन बैंक से आप 10000 से लेकर 500000 तक बाईक लोन ले सकते है बाइक लोन आपके योग्यता के अनुसार मिलाता है। जो की उनके सिविल एवं इनकम के ऊपर निर्भर करता है।

Q- 2 बंधन बैंक बाईक लोन के ऊपर कितना व्याज दर लगता है ?

A- 2 बंधन बैंक बाईक लोन के ऊपर आपको 15 से 16 प्रतिशत रेड्युसिंग इंटरेस्ट लेता है जो की बहुत ही अच्छा है।

Leave a Comment