इंजन और पावर: ब्रेजा सीएनजी में 1.5 लीटर का वही पेट्रोल-सीएनजी इंजन लगा है जो ग्रैंड विटारा और अर्टिगा में भी मिलता है।
माइलेज: मारुति का दावा है कि ब्रेजा सीएनजी 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है।
वेरिएंट: ब्रेजा सीएनजी को तीन वेरिएंट्स - LXi S-CNG, VXi S-CNG और ZXi S-CNG में पेश किया गया है
कीमत: इसकी शुरुआती कीमत 9.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है जो टॉप मॉडल के लिए 12.30 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि यह कीमत पेट्रोल मॉडल से करीब 95,000 रुपये ज्यादा है।