SBI tractor loan kaise le । स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से ट्रैक्टर लोन कैसे ले
दोस्तों आज भारत में बहुत सी फाइनेंस कंपनियां और बैंक Tractor Loan प्रदान करती है। आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से मिलने ट्रैक्टर लोन की धनराशी की कीमत का 80 फ़ीसदी धनराशी का लोन प्राप्त कर पाते हैं । अगर आप भारत देश मे निवास करते है और एक किसान है और आपके पास ज्यादा खेती है तो इस SBI tractor loan योजना में आवेदन कर सकते है।
आज हम आपको इस आर्टिकल में जानकारी बताने वाले हैं, कि आप SBI से ट्रेक्टर खरीदने के लिए लोन कैसे ले। SBI से ट्रेक्टर लोन कैसे मिलेगा ? ट्रेक्टर लोन कहाँ मिलता है ? SBI से ट्रेक्टर लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरियात होगी ? और आप कहां से ट्रेक्टर के लिए आसान किस्तों पर कम ब्याज दर के साथ लोन प्राप्त कर सकते हैं ?
एस.बी.आई ट्रैक्टर लोन की विशेषताएं। SBI Tractor Loan Feature
- सुविधा का स्वरूप : कृषि मीयादी ऋण।
- मार्जिन : ट्रैक्टर के लागत की 25/40/50% (इनवाइस + बीमा + पंजीकरण) राशि शून्य दर की टीडीआर में जमा की जानी चाहिए।
- चुकौती : 48-60 महीने
- प्रोसेसिंग शुल्क : ऋण राशि का 0.50 %।
- बीमा : बैंक द्वारा वित्तपोषित ट्रैक्टर का व्यापक बीमा।ट्रेक्टर लोन के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिये ?
एस.बी.आई ट्रैक्टर लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज। Documents Required for SBI Tractor Loan
- आवेदन फॉर्म
- आवेदक का फोटो
- पहचान का प्रमाण- मतदाता पहचान कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेन्स आदि।
- पते का प्रमाण: मतदाता पहचान कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंस लाइसेन्स आदि।
- नामी डीलर से ट्रैक्टर का कोटेशन।
- कृषि जमीन/खेती का प्रमाण।
- 6 उत्तर दिनांकित चेक (पीडीसी)/ईसीएस।
- बैंक के स्टेटमेंट
Read also :
- एसबीआई से स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन कैसे ले ?
- State Bank of India से बाइक लोन कैसे ले ?
- प्रधानमंत्री ट्रैक्टर लोन योजना का लाभ कैसे ले सकते है ?
SBI Tractor Loan Eligibility| पात्रता
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से ट्रेक्टर लोन कोन कोन ले सकता है।
आवेदन के वाले इच्छुक किसान की आय 10 लाख सालाना होनी चाहिए।
आवेदन करने वाले किसान भाई ले के पास 2 एकड़ जमीन होनी चाहिए।
SBI ट्रैक्टर लोन के लिए अप्लाई कैसे करे। SBI tractor loan kaise le
- अगर आप लोन लेना चाहते है तो आपको आवेदन करने के लिए आप अपने क्षेत्र के SBI बैंक की शाखा में संपर्क करना होगा।
- बैंक में जाकर ट्रेक्टर लोन का फॉर्म प्राप्त करे और उसे भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करना होगा।
- फिर SBI बैंक की उसी शाखा में फॉर्म जमा करना होगा।
- वहा आपके आवेदन फॉर्म और आपके डोक्युमेंट की जाँच होगी।
- इसके बाद अगर आप लोन के लिए पात्र है तो आपको तिन दिनों में लोन मिल जायेंगा।
SBI tractor loan rate of interest।ब्याज दर
दोस्तों एस.बी.आई द्वारा ऋण राशि से टीडीआर की राशि घटाने के बाद जो राशि बचेगी, उस पर ब्याज निम्नानुसार लिया जाता है।
मार्जिन | लागू दर |
25% | एक वर्ष की एमसीएलआर + 3.25% प्रति वर्ष |
40% | एक वर्ष की एमसीएलआर + 3.10% प्रति वर्ष |
50% | एक वर्ष की एमसीएलआर + 3.00% प्रति वर्ष |
Read also : Sbi car loan kaise le
SBI Tractor Loan EMI Calculator। कैलकुलेटर
आप एसबीआई ट्रैक्टर लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो । यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको होम लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है।
State Bank Of India कितने प्रकार के ट्रैक्टर लोन प्रदान करती है ?
SBI चार प्रकार के ट्रैक्टर लोन प्रदान करती है।
- नई ट्रेक्टर ऋण योजना
- स्त्री शक्ति ट्रैक्टर ऋण (बंधक मुक्त)
- स्त्री शक्ति ट्रैक्टर ऋण (तरल सम्पार्श्विक प्रतिभूति के साथ)
- तत्काल ट्रैक्टर लोन
SBI ट्रैक्टर लोन कस्टमर केयर नंबर / Customer Care Number
आपको लोन के बारे मे कोई सवाल हो तो आप SBI बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1800 11 2211(टोल फ्री नंबर) पर कॉल कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ऑफिसियल वेबसाईट : sbi.co.in
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको SBI Tractor Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी शेर अवश्य करे।